AirPods 3 से लेकर नए MacBook Pro लैपटॉप्स तक, लॉन्च हुए Apple के ये नए प्रोडक्ट्स

Apple ने सोमवार को कई नए प्रोडक्ट्स की घोषणा की. इसमें सबसे खास ढेरों पोर्ट्स, अपडेटेड डिजाइन और M1 Pro और M1 Max प्रोसेसर वाले MacBook Pro लैपटॉप्स रहे.

Advertisement
AirPods 3 AirPods 3

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • ऐपल ने अपने macOS सॉफ्टवेयर, macOS Monterey के नए वर्जन की भी घोषणा की है
  • अब Apple के एंट्री लेवल AirPods की कीमत 12,900 रुपये हो गई है

Apple ने सोमवार को कई नए प्रोडक्ट्स की घोषणा की. इसमें सबसे खास ढेरों पोर्ट्स, अपडेटेड डिजाइन और M1 Pro और M1 Max प्रोसेसर वाले MacBook Pro लैपटॉप्स रहे. साथ ही इस इवेट में टेक दिग्गज ने थर्ड जनरेशन AirPods को भी पेश किया. इसमें AirPods Pro जैसा डिजाइन दिया गया है. हालांकि, इसमें ANC की कमी है.

नए New M1 Pro और M1 Max प्रोसेसर

Advertisement

कंपनी ने  नए MacBook Pro के लिए M1 Pro और M1 Max प्रोसेसर्स को पेश किया. ऐपल के मुताबिक, M1 Pro में मेमोरी इंटरफेस के लिए डबल विड्थ है. साथ ही M1 प्रोसेसर की तुलना में तीन गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस है. ये 5nm आर्किटेक्चर पर बना हुआ है और इसमें 32GB तक मेमोरी का सपोर्ट दिया गाय है. वहीं, M1 Max में 57 बिलियन ट्रांजिस्टर्स, 64GB रैम और 32-कोर ग्राफिक्स प्रोसेसर है. ऐपल ने कहा है कि नया प्रोसेसर PC लैपटॉप से सात गुना ज्यादा फास्ट है.

नए MacBook Pro लैपटॉप्स

ऐपल ने M1 Pro और M1 Max प्रोसेसर्स के साथ नए MacBook Pro लैपटॉप्स सोमवार को इवेंट के दौरान लॉन्च किए. लैपटॉप्स को 14-इंच और 16-इंच साइज में उतारे गए हैं. नए मॉडल्स में नई मिनी LED टेक्नोलॉजी और प्रोमोशन 120Hz लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां एक HDMI पोर्ट, एक SD कार्ट स्लॉट, एक 3.5mm हेडफोन जैक और थंडरबोल्ट 4 USB-C पोर्ट्स दिए गए हैं.

Advertisement

पहली बार कंपनी ने कैमरे के लिए स्क्रीन के टॉप में नॉच कटआउट भी दिया है. लैपटॉप में 6 स्पीकर्स भी दिए गए हैं. 14-इंच MacBook Pro की शुरुआती कीमत 194,900 और 16-इंच की शुरुआती कीमत 239,900 रुपये रखी गई है. ये दोनों सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में मौजूद हैं. ऐपल ने अपने macOS सॉफ्टवेयर, macOS Monterey के नए वर्जन की भी घोषणा की है. इसे अक्टूबर से अपडेट के तौर पर रोलआउट किया जाएगा.

AirPods 3

सोमवार को हुए इवेंट में कंपनी ने थर्ड जनरेशन AirPods को भी पेश किया. नए AirPods का डिजाइन लगभग AirPods Pro जैसा रखा गया है. लेकिन, नई डिवाइस में रबर इन-ईयर टिप मौजूद नहीं है. इनमें स्पैशियल ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है. ऐपल ने कहा है कि AirPods 3 में यूजर्स को पुराने मॉडल्स की तुलना में ज्यादा पावरफुल बेस मिलेगा. साथ ही इसमें 6 घंटे तक की बैटरी, एडाप्टिव EQ, बेहतर टच कंट्रोल्स और स्वेट एंड वाटर रेसिस्टेंस फीचर दिया गया है. इसकी कीमत 18,500 रुपये रखी गई है. वहीं, अब Apple के एंट्री लेवल AirPods की कीमत 12,900 रुपये हो गई है.

साथ ही आपको बता दें ऐपल ने HomePod mini को नए ऑरेंज, येलो और ब्लू कलर ऑप्शन में भी पेश किया है. इन सबके साथ ही Apple Music के लिए 49 रुपये वाले वॉयस प्लान की भी घोषणा की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement