Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro होंगे इतने सस्ते? लॉन्च से पहले कीमतें लीक

Google Pixel 6 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं? पिक्सल स्मार्टफोन्स 19 अक्टूबर को आ रहे हैं और इस बार कंपनी अपना चिपसेट इन स्मार्टफोन्स में देगी.

Advertisement
Pixel 6 Pixel 6

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • Pixel 6, Pixel 6 Pro 19 अक्टूबर को लॉन्च किए जाएंगे.
  • Pixel 6 और Pixel 6 Pro में गूगल का अपना टेंसर चिपसेट मिलेगा

Google का इवेंट 19 अक्टूबर को है. इस दौरान कंपनी अपना Pixel 6 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले ही Pixel 6 सीरीज की डिटेल्स आ गई हैं. अब कीमत भी लीक हो गई है. 

रिपोर्ट के मुताबिक Pixe 6 कीमत 599 डॉलर से शुरू हो सकती है. ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिएहोगी, जबकि Pixel 6 Pro की कीमत 898 डॉलर से शुरू हो सकती है. 

Advertisement

ये जानकारी टार्गेट स्टोर्स की तरफ से ब्रैंडन ली और इवान ली ने की है. उन्होंने ट्वीट भी किया है जिसमें Pixel 6 और Pixel Pro की कीमत दर्ज है.

अगर ये कीमतें सही होती हैं तो ये दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के मुकाबले काफी कम होंगी. क्योंकि पिछले साल कंपनी ने Pixel 5 को 699 डॉलर में लॉन्च किा था. यानी Pixel 6 को कंपनी इससे भी कम कीमत पर उतारने की तैयारी में है? 

गौरतलब है कि गूगल इस बार अपने Pixel 6 सीरीज स्मार्टफोन्स में खुद का बनाया हुआ प्रोसेसर दे रहा है. कंपनी का कहना है कि टेंसर चिपसेट कई मायनों में अहम रहेगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित ऑग्मेंटेड रियलिटी फीचर्स शामिल होंगे. 

डिजाइन की बात करे तो इस बार कंपनी बिल्कुल नए डिजाइन के साथ फोन ला रही है. इससे पहले तक Pixel स्मार्टफोन्स का कमोबेश एक जैसा ही डिजाइन रहा है, लेकिन इस बार इसमें बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. 

Advertisement

Google का इवेंट लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा जिसे आप घर बैठे देख सकेंगे. इस इवेंट में कंपनी दो Pixel स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी जिनमें गूगल का अपना टेंसर चिपसेट दिया जाएगा. 

ये पहला मौका है जब गूगल अपने स्मार्टफोन में खुद का बनाया हुआ प्रोसेसर देगी. इसके अलावा इस फोन में गूगल का सिक्योरिटी चिप भी दिया जाएगा जिसे कंपनी ने अपने पुराने पिक्सल स्मार्टफोन्स में भी दिया था. 

सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत में Pixel 6 सीरीज लॉन्च किए जाएंगे? चूंकि कंपनी ने मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च नहीं किए हैं, इसलिए इसकी उम्मीद कम है. लेकिन हाल ही में कंपनी ने भारतीय मार्केट के लिए इयरबड्स लॉन्च किए हैं जिससे भारत में पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च की भी उम्मीदें बढ़ी हैं. 

बहरहाल, कंपनी की तरफ से अभी ये जानकारी नहीं दी गई है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement