Google I/O 2025 : गूगल कल करेगा बड़ा इवेंट, अपडेटेड Gemini AI से Android 16 तक, होने वाले हैं कई बड़े ऐलान

Google I/O 2025 इवेंट का आयोजन कल से होने जा रहा है, जिसमें कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. दरअसल, यह कंपनी का एक बड़ा इवेंट है. इस दौरान कंपनी लेटेस्ट Android 16 से लेकर Gemini 2.5 Pro तक के नए अपडेट्स के बारे में बताएगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Android Show 2025 Android Show 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

Google I/O 2025 की शुरुआत कल से होने जा रही है, जो 21 मई तक चलेगा. Google का यह एक बड़ा इवेंट है और इस दौरान कंपनी कई बड़े ऐलान करती है. लीक्स जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट के दौरान अपडेटेड Gemini से लेकर Android 16 तक, काफी कुछ अनवील किया जा सकता है. 

Google I/O 2025 के दौरान और भी कई अनाउंसमेंट हो सकती हैं. जिसमें Deepmind का Project Astra और AI एजेंट्स को भी अनवील किया जा सकता है.  

Advertisement

Google I/O 2025 को ऐसे देखें लाइव 

Google I/O 2025 को ग्लोबली लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसे YouTube पर आसानी से देखा जा सकेगा. इसके अलावा Google I/O के ऑफिशियल पोर्टल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: Google ने उड़ाया iPhone का मजाक, लीक डिजाइन को बताया कॉपी

Gemini AI को लेकर बड़े ऐलान
 
Google I/O 2025 के दौरान Gemini AI का नया वर्जन लॉन्च हो सकता है, जिसमें नए फीचर्स और बेहतर एक्युरेसी देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Gemini AI वर्जन को  कोडिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए तैयार किया गया है. यहां तक की कंपनी Gemini Pro और Gemini Ultra का भी ऐलान कर सकती हैं. 

Project Astra और AI एजेंट्स

Google I/O 2025 के दौरान Project Astra को भी पेश किया जा सकता है, जो एक स्मार्ट वॉयस और विजुअल असिस्टेंस है. इसके अलावा Project Mariner जैसे AI एजेंट्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है, जिसे खासतौर से कंज्यूमर्स और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए तैयार किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s की कीमत और फीचर्स लीक, इतने रुपये में लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

Android 16 को लेकर मिलेगी नई डिटेल्स 

Android 16 में नए फीचर्स और नया यूजर एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है. Android 16 के कई फीचर्स का खुलासा हो चुका है. इसमें यूजर्स को नया डिजाइन देखने को मिल सकता है. 

Extended Reality (XR) की मिलेगी डिटेल्स 

Google के इस अपकमिंग इवेंट्स के दौरान Android XR को लेकर नए अपडेट्स दिए जा सकते हैं. Android XR, असल में एक Mixed Reality प्लेटफॉर्म है. जिसे Samsung और Qualcomm को लेकर तैयार किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement