गैंग का भंडाफोड़, बेच रहे थे डुप्लीकेट फोन और फेक असेसरीज, नकली और असली मोबाइल को ऐसे पहचानें

प्रीमियम प्रोडक्ट को सस्ते दाम पर खरीदने वाले सावधान हो जाइये, ये प्रोडक्ट नकली और डुप्लीकेट हो सकते हैं. दरअसल, सोमवार को पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो Apple और कई नामचीन ब्रांड के ब्रांडिंग का इस्तेमाल करके फेक फोन और डुप्लीकेट असेसरीज को सेल कर रहे थे और लोगों को चूना लगा रहे थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

डुप्लीकेट फोन और फेक गैजेट असेसरीज बेचने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. इस गैंग को हैदराबाद कमिशनर की टास्क फोर्स टीम ने गिरफ्तार किया है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. इनके पास से 1 करोड़ रुपये की कीमत वाला सामान बरामद हुआ है.

सोमवार को गिरफ्तार किए गए इस गैंग के पास कई फर्जी गैजेट और डुप्लीकेट मोबाइल बरामद हुए हैं और वे इन्हें लोगों को ओरिजनल प्रोडक्ट बताकर बेच रहे थे. आइए इसके बारे में जानते हैं और समझते हैं कि असली और नकली सामान को कैसे पहचानें. 

Advertisement

1.01 करोड़ रुपये का सामान बरामद 

पुलिस ने इस गैंग के पास से बड़ी संख्या में फेक फोन और डुप्लीकेट असेसरीज को जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1.01 करोड़ रुपये बताई गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि ये गैंग सस्ते प्रोडक्ट पर Apple की ब्रांडिंग के नाम का इस्तेमाल कर रहा था, जो कॉपी राइट का उल्लंघन है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s की कीमत और फीचर्स लीक, इतने रुपये में लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

जानते हैं कैसे पहचानें फेक और डुप्लीकेट गैजेट और असेसरीज 

आज आपको ओरिजनल और फेक प्रोडक्ट को पहचानने के लिए जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं. इसके बाद फेक प्रोडक्ट को बड़ी ही आसानी से पहचान लेंगे. 

IMEI Number नंबर चेक करें

किसी भी फेक स्मार्टफोन को चेक करने के लिए उसका IMEI Number नंबर चेक करें. IMEI Number असल में एक 15 डिजिट वाला यूनिक नंबर होता है और हर एक डिवाइस का यूनिक नंबर होता है. 

Advertisement

IMEI Number नंबर चेक करने के लिए जरूरी है कि आप डायलपैड की मदद से *#06# डायल करें. इसके बाद IMEI number को नोट कर लें. 

इसके बाद IMEI.info पर विजिट करें. यहां आप डिवाइस और उसके मैन्युफैक्चरर ब्रांड का नाम जान सकते हैं. इसके बाद आप उस प्रोडक्ट के साथ उस डिटेल्स को मैच करके देखें.

यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल

ध्यान से बिल्ड क्वालिटी देखें  

डुप्लीकेट प्रोडक्ट और स्मार्टफोन को चेक करने के लिए उसकी बिल्ड क्वालिटी को ध्यान से देखें. प्रोडक्ट फिनिशिंग और प्रोडक्ट की कटिंग आदि से पहचान सकते हैं कि वह प्रोडक्ट असली है या नकली. 

सॉफ्टवेयर आदि चेक करें 

फेक स्मार्टफोन और फेक असेसरीज का पता लगाने के लिए उसके सॉफ्टवेयर और बटन्स आदि को चेक कर सकते हैं. यहां तक कि आप सॉफ्टवेयर वर्जन भी चेक कर सकते हैं. स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर चेक करने के लिए Settings > About Phone में जाना होगा. 

किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते वक्त उस हैंडसेट या असेसरीज का वैलिड बिल मांगे. बिल का IMEI नंबर हैंडसेट के IMEI नंबर से चेक कर लें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement