Galaxy F23 5G भारत में लॉन्च, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000mAh बैटरी से है लैस, जानिए कीमत-फीचर्स

Galaxy F23 5G Launched: सैमसंग ने भारत में Galaxy F23 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसे बजट कैटिगरी में रखा जा सकता है, क्योंकि ऑफर में ये लगभग 16 हजार तक का खरीद सकते हैं. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है.

Advertisement
Samsung Galaxy F23 5G Samsung Galaxy F23 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • Galaxy F23 5G: 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
  • Galaxy F23 5G: 5,000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग

Samsung ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Galaxy F23 5G लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत पर काफी फोकस किया है और अब इस सेग्मेंट में कंपटीशन और भी तेज हो जाएगा. 

Galaxy F23 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है और इसमें 12 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. कंपनी ने इसमें वॉयस फोकस फीचर दिया है और दावा किया है कि ये कॉलिंग के दौरान एंबिएंट नॉयज को कम कर देगा. 

Advertisement

Galaxy F23 5G के बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 17,499 रुपये है. टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 18,499 रुपये है. 

Galaxy F23 5G को इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तौर पर आप 15,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं, जबकि 6GB रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे. ये ऑफर कब तक रहेगा इसकी जानकारी नहीं है. 

Galaxy F23 5G को ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Samsung.com पर की जाएगी. इसके अलावा इसे चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. सेल की शुरुआत 16 मार्च से है. 

Galaxy F23 5G के साथ कंपनी ICICI बैंक कार्ड कस्टमर्स को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा इसे खरीदने पर दो महीने तक YouTube Premium की सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. 

Advertisement

Galaxy F23 5G - फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड OneUI 4.1 पर चलता है. इस फोन में Infinity U डिस्प्ले है और यहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. 

Galaxy F23 5G में Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G पर चलता है. यहां आपको 6GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है. 

Galaxy F23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Galaxy F23 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 25W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement