Garena FreeFire Ban: बैन के बाद भी डाउनलोड किया जा रहा है ये गेम, लेकिन कैसे?

FreeFire Ban की खबर आते ही फ्री फायर लवर्स How to download FreeFire सर्च करने लगे. इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से कुछ समय पहले ही हटाया जा चुका है.

Advertisement
Garena Free Fire Garena Free Fire

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • FreeFire बैन के बाद भी कैसे हो रहा ऐप डाउनलोड?
  • फ्री फायर भारत में बैन, फिर भी लोग इसे खेल पा रहे हैं.

Garena Free Fire Ban: भारत में Garena Free Fire काफी पॉपुलर मोबाइल गेम है. इसे बैन किया जा चुका है. गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर अब ये ऐप नहीं है. 

हालांकि जिन लोगों के फोन में ये गेम पहले से है वो इसे खेल पा रहे हैं. बैन की खबर सुनते ही FreeFire लवर्स के बीच  खलबली मच गई. सोशल मीडिया पर इसकी मिली जुली प्रतिक्रिया रही.

Advertisement

इसी बीच गूगल पर लोगों ने How to download FreeFire सर्च करना शुरू कर दिया. चूंकि ये एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर और iOS के ऐप स्टोर में नहीं है, इसलिए अब लोग इसे कैसे डाउनलोड करें ये सर्च कर रहे हैं. 

क्या बैन होने के बाद भी FreeFire डाउनलोड किया जा सकता है?

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में Unknown Sources के ऐप्स भी इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिलता है. यानी प्ले स्टोर के अलावा दूसरी वेबसाइट से फाइल डाउनलोड करके एंड्रॉयड में ऐप इंस्टॉल किए जा सकते हैं. 

उदाहरण के तौर पर पॉपुलर एपीके मिरर वेबसाइट से भी ऐप्स एंड्रॉयड में डाउनलोड किए जा सकते हैं. फिलहाल APK Mirror से Download किया गया FreeFire Illuminate गेम स्मार्टफोन में काम कर रहा है. 

गूगल प्ले स्टोर पर भी Garena International का ही गेम Free Fire Max अभी भी उपलब्ध है और इसे डाउनलोड करके फोन पर खेला भी जा सकता है. फिलहाल कंपनी की तरफ से भी इस बैन को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में PUBG डेवेलपर Krafton Inc ने FreeFire पर फीचर्स चोरी करने का आरोप लगाया है. कंपनी ने मुकदमा भी किया है. FreeFire ही नहीं, बल्कि Krafton Inc ने गूगल और ऐपल पर भी लॉसूट फाइल किया है. 

चूंकि गूगल और ऐपल के प्लैटफॉर्म पर FreeFire ऐप उपलब्ध है. ऐसे में Krafton Inc का आरोप है कि गूगल और ऐपल अपने प्लैटफॉर्म पर ऐसे ऐप को जगह क्यों दे रहे हैं जिसने उनके फीचर्स कॉपी किए हैं. 

बहरहाल अभी ये साफ नहीं है कि भारत  में  FreeFire का फ्यूचर भी TikTok और PUBG Mobile की तरह होगा या फिर कुछ समय में ये गेम वापस आ जाएगा. 

एक पहलू ये भी है कि ये ऐप चीनी नहीं है. इस गेम को बनाने वाली कंपनी Garena International है और इस कंपनी का दावा है कि ये सिंगापुर बेस्ड है. जबकि भारत सरकार ने जितने ऐप्स बैन किए हैं वो सभी चीनी ही हैं. 

इसी वजह से गेमर्स का एक तबका ये भी मान रहा है कि ये PUBG द्वारा किए गए मुकदमे का असर है. बहरहाल जो भी हो, अगले कुछ दिनों में तस्वीर काफी क्लियर हो जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement