हाल के दिनों में कुत्ते के काटने के मामलों में वृद्धि हुई है. इससे आम लोगों जिन्हें कुत्तों से डर लगता है वो सतर्क होकर चल रहे हैं. लेकिन, आपको कुत्तों के काटने से एक डिवाइस बचा सकता है. यहां पर हम Dog Repellent डिवाइस की बात कर रहे हैं.
आपको काफी आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन Dog Repellent डिवाइस मार्केट में मिल जाएगा. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है. इसको लेकर कंपनी दावा करती है कि इससे कुत्ते आपको काटना तो दूर भौंकेगे तक नहीं.
कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 300 रुपये लेकर 3000 रुपये तक जाती है. इसको बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे आप अपने डॉगी को ट्रेनिंग भी दे सकते हैं. यानी इसका इस्तेमाल पालतु कुत्ते को ट्रेनिंग देने के लिए भी किया जा सकता है.
इसको ऑपरेट करने के लिए इसमें आपको 9-वॉल्ट की बैटरी यूज करनी होगी. हालांकि, डिवाइस के साथ बैटरी नहीं आती है. इस वजह से इसे आपको अलग से खरीदना होगा. इसका साइज काफी छोटा है. इस वजह से आप इसे अपने हाथ में आसानी से होल्ड कर सकते हैं. इसके वर्किंग मैथड को लेकर बताया गया है कि इससे अल्ट्रासोनिक साउंड निकलता है जिससे कुत्ते पास नहीं आते हैं.
Amazon पर भी है उपलब्ध
ऐसा एक डिवाइस ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर भी उपलब्ध है. ऐनेजॉन लिस्टिंग के अनुसार इस डिवाइस का साइज 12.8 x 4 x 2.8 cm है. इसको लेकर प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि इसका रेंज 9.8 फीट या 3 मीटर तक का है.
इसको हैंडबैग में भी लेकर चला जा सकता है. हालांकि, इस डिवाइस पर मिले-जुले रिव्यू मिले हैं. यानी कई लोगों के लिए ये डिवाइस काम करता है जबकि कई यूजर के लिए ये काम नहीं करता है. ऐसे में आप इसे अपने लिए ट्राई कर सकते हैं.
सुधांशु शुभम