Advertisement

Daily Tech Update LIVE: Micromax की वापसी, पढ़ें टेक की अन्य खबरें

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 नवंबर 2020, 8:01 PM IST

डेली टेक ब्लॉग में आपका स्वागत है. माइक्रोमैक्स लगभग दो साल तक स्मार्टफोन मार्केट से बाहर रहने के बाद एक बार फिर से वापसी कर चुकी है. कंपनी दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. एयरटेल अपने यूजर्स को तीन महीने तक के लिए फ्री YouTube Premium दे रहा है.

Tech Blog
8:01 PM (5 वर्ष पहले)

सस्ता हुआ 64MP कैमरे वाला सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

Posted by :- Saket Baghel

Samsung ने हाल ही में Galaxy F सीरीज के नए स्मार्टफोन F41 को भारत में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसकी कीमत घटा दी है. कंपनी ने इसके दोनों वेरिएंट्स की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती की है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

7:48 PM (5 वर्ष पहले)

Noise Air Buds ट्रू वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च, आज खरीदें महज 1,999 रुपये में

Posted by :- Saket Baghel

Noise Air Buds को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी के नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडफोन्स हैं. इनका डिजाइन AirPods जैसा है और इनमें टच कंट्रोल्स, वॉयस असिस्टेंट ऐक्सेस और वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

7:03 PM (5 वर्ष पहले)

7,000mAh बैटरी वाले Galaxy M51 पर मिल रहा है 3,000 का डिस्काउंट

Posted by :- Munzir Ahmad

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने हाल ही में भारत में Galaxy M51 लॉन्च किया था. इस फ़ोन की ख़ासियत इसमें दी गई 7,000mAh की बड़ी बैटरी है. कंपनी ने कहा है कि इस फ़ोन को आप सस्ते में ख़रीद सकते हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

5:53 PM (5 वर्ष पहले)

Galaxy F41 Review: सैमसंग का पहला F सिरीज स्मार्टफोन कैसा है?

Posted by :- Munzir Ahmad

Galaxy F41 Review: Samsung ने हाल ही में भारत में Galaxy F41 लॉन्च किया है. भारत में Samsung F सीरीज़ का ये पहला स्मार्टफ़ोन है. ये मिड रेंज स्मार्टफ़ोन है और इसे कंपनी ने 16,999 रुपये में लॉन्च किया था. पढ़ें इसका फुल रिव्यू.. 

Advertisement
5:46 PM (5 वर्ष पहले)

Samsung भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है ये बजट स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Posted by :- Saket Baghel

सैमसंग भारत में जल्द ही एक नया एंट्री-लेवल Galaxy M02 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टफोन को BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) पर स्पॉट किया गया है. लिस्टिंग से ये जानकारी मिली है कि ये डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आएगा. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

5:45 PM (5 वर्ष पहले)

यहां जानें Micromax के नए 6,999 रुपये वाले स्मार्टफोन की खूबियां, Redmi को मिलेगी टक्कर

Posted by :- Saket Baghel

Micromax ने भारतीय बाजार में वापसी करते हुए अपने नए In सीरीज के दो नए स्मार्टफोन In Note 1 और In 1b को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Helio प्रोसेसर्स, 5,000mAh की बड़ी बैटरी और स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है. फिलहाल हम यहां आपको खास तौर पर 1b के बारे में बताएंगे, जिसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

5:44 PM (5 वर्ष पहले)

WhatsApp में आया ये नया फीचर, अब स्टोरेज क्लियर करना और फाइल्स मैनेज करना होगा आसान

Posted by :- Saket Baghel

WhatsApp ने नए अपडेटेड स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को लॉन्च किया है. इससे यूजर्स फोन में मौजूद वॉट्सऐप फाइल्स को आसानी से आइडेंटिफाई कर पाएंगे, रिव्यू कर पाएंगे और बल्क में डिलीट कर पाएंगे. ये नया वॉट्सऐप फीचर इसी हफ्ते दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

4:55 PM (5 वर्ष पहले)

Micromax ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, क़ीमत 6,999 रुपये से शुरू

Posted by :- Munzir Ahmad

भारतीय स्मार्टफ़ोन मेकर Micromax वापसी कर चुकी है. एक ऑनलाइन इवेंट में कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने मिड रेंज और बजट सेग्मेंट को दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं.

Micromax ने IN सीरीज़ (India) पेश किया है. पहला फ़ोन In Note 1 होगा जो Redmi और Realme को टक्कर देगा. जबकि दूसरा फ़ोन IN 1B है जो एंट्री लेवल सेग्मेंट का होगा. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

4:55 PM (5 वर्ष पहले)

Airtel यूजर्स को मिल रहा है फ्री YouTube Premium, ऐसे करें ऐक्टिवेट

Posted by :- Munzir Ahmad

भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने कस्टमर्स को तीन महीने तक के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन फ़्री दे रही है. गौरतलब है कि एक महीने के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन 129 रुपये में मिलती है, जबकि तीन महीने तक के लिए 399 रुपये देने होते हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

Advertisement
4:54 PM (5 वर्ष पहले)

10 नवंबर को फिर से Apple का स्पेशल इवेंट, लॉन्च होंगे ये नए प्रोडक्ट्स

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple इसी महीने एक और स्पेशल इवेंट आयोजित कर रहा है. हमने कल ही आपको बताया था कि टिम कुक ने हिंट दिया है कि 2020 में ऐपल के और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे.

Apple ने 10 नवंबर के इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. Apple Park से इस इवेंट की स्ट्रीमिंग की जाएगी. आपको बता दें कि अब पहले की तरह फिजिकल इवेंट्स नहीं होते और ये वर्चुअल होता है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.