अभी त्योहार का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई लोग घर जा रहे हैं या वापस लौट रहे हैं. लेकिन, अभी ट्रेन टिकट बुक करवाने में दिक्कत आती है. जबकि Flight Ticket काफी ज्यादा महंगे होते हैं. लेकिन, आप कुछ बातों का ध्यान रखकर अगली बार से सस्ते में Flight Ticket बुक कर सकते हैं.
सस्ता Flight Ticket बुक करने के लिए आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं. इससे कम दाम में आप हवाई सफर का मजा ले सकेंगे. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन के दौरान आपको काफी ज्यादा बेनिफिट्स इन टिप्स से नहीं मिलेंगे.
फ्लेक्सिबल डेट
फ्लाइट टिकट बुक करने के समय इस बात का ध्यान दें कि आप फ्लेक्सिबल डेट के साथ ज्यादा सेव कर सकते हैं. किसी खास दिन टिकट फेयर ज्यादा होता है जबकि कई बार आपको कम फेयर वाले टिकट भी देखने को मिल जाते हैं. इस वजह से ट्रैवल डेट को लेकर फ्लेक्सिबल रहें.
स्पेशल डील्स पर रखें नजर
फ्लाइट टिकट बुक करते समय स्पेशल डील्स पर हमेशा नजर रखें. इससे आप ऑफर में कम कीमत पर भी फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. कई एयरलाइन्स कंपनियां फ्लाइट टिकट पर स्पेशल डील्स की घोषणा करती है. इसके लिए आप उनके सोशल मीडिया हैंडल्स या वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं.
एक ही सर्च इंजन नहीं आएगा काम
आपको फ्लाइट टिकट सर्च करते समय सर्च इंजन का भी ध्यान रखना होगा. सभी सर्च इंजन पर एक जैसे फेयर नहीं दिखते हैं. आप गूगल फ्लाइट्स के अलावा स्काई स्कैनर और दूसरे फ्लाइट सर्च साइट्स को भी ट्राई कर सकते हैं.
ग्रुप बुकिंग पर स्पेशल डिस्काउंट
कई एयरलाइन्स कंपनियां ग्रुप बुकिंग पर स्पेशल डिस्काउंट देती हैं. ऐसे में आप अगर ज्यादा मेंबर्स ट्रैवल कर रहे हैं तो इसकी जानकारी एयरलाइन्स कंपनी को देकर स्पेशल छूट के बारे में पता कर सकते हैं या उसकी मांग कर सकते हैं.
प्वॉइंट्स को करें रिडीम
लोग क्रेडिट कार्ड से कई जगहों पर शॉपिंग करते हैं. इसके लिए उन्हें प्वाइंट्स मिलते हैं. इन प्वाइंट्स को कई बैंक फ्लाइट टिकट बुकिंग के दौरान भी यूज करने की सुविधा देते हैं. ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड प्वॉइंट्स को रिडीम करके भी फ्लाइट टिकट सस्ते में बुक कर सकते हैं.
सुधांशु शुभम