BSNL के पोर्टफोलियो में कई सारे प्लान आते हैं. टेलीकॉम मार्केट में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का दबदबा है, लेकिन BSNL अभी भी बहुत से लोगों की पसंद बना हुआ है. कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान ऑफर करती है. ब्रांड कई अपोर्डेबल प्लान्स ऑफर करती है, जिनकी कीमत 250 रुपये से भी कम है. इन प्लान्स में डेटा, कॉल्स और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद अफोर्डेबल प्रीपेड प्लान्स की खास बातें.
कंपनी सिर्फ 49 रुपये में अपना STV_49 प्लान ऑफर करती है. इस प्लान में BSNL यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही यूजर्स को 100 मिनट्स कॉलिंग और 2GB डेटा मिलता है. वहीं दूसरा प्लान 99 रुपये का है. STV_99 रुपये में BSNL यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 22 दिनों की है.
इसके अलावा बीएसएनएल 135 रुपये का वॉयस पैक ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 1440 मिनट्स मिलते हैं. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को डेटा या फिर कोई दूसरे बेनिफिट नहीं मिलता है. डेटा पैक्स की बात करें तो BSNL 118 रुपये में हर दिन 0.5GB डेटा देता है. इसमें वॉयस कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं.
STV_147 की बात करें तो इसमें यूजर्स को 10GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और BSNL ट्यून का एक्सेस मिलता है. 147 रुपये वाला यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. STV_185 प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस के साथ 1GB डेटा प्रतिदिन मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें BSNL ट्यून का भी फायदा मिलता है.
कंपनी 187 रुपये में अनलिमिटेड वायस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन 28 दिनों के लिए मिलता है. हालांकि, इसमें यूजर्स को सिर्फ 2GB डेटा मिलता है. इस लिस्ट में OTT सब्सक्रिप्शन वाला भी प्लान है. 247 रुपये में कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS प्रतिदिन देती है. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है और इस प्लान में यूजर्स को 50GB डेटा भी मिलता है. साथ ही यूजर्स को BSNL ट्यून और EROS Now का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
aajtak.in