इस कंपनी के पास हैं दमदार प्लान, 100 रुपये से कम में डेटा, कॉलिंग और SMS सब मिलेगा

BSNL Recharge Plan: अगर आप एक सस्ती टेलीकॉम सर्विस चाहते हैं, तो BSNL के पास कई प्लान हैं. कंपनी 100 रुपये से कम में डेटा, कॉलिंग और SMS वाले कई प्लान्स ऑफर करती है. आइए जानते हैं इन प्लान्स में यूजर्स को क्या मिलेगा.

Advertisement
BSNL Recharge Plan में आपको सस्ते में मिलेगा डेटा और कॉलिंग बेनिफिट BSNL Recharge Plan में आपको सस्ते में मिलेगा डेटा और कॉलिंग बेनिफिट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • BSNL दे रहा 100 रुपये से कम में कई ऑफर
  • डेटा और कॉलिंग के साथ मिलेगा SMS बेनिफिट्स
  • हाल में ही कंपनी ने अपने कई प्लान्स में बदलाव किया है

टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले साल अपने टैरिफ की कीमतों में इजाफा किया. हालांकि, उस वक्त BSNL ने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया था. हाल फिलहाल ने में BSNL ने भी अपने कुछ प्लान्स को महंगा किया है. फिर भी कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरे ब्रांड्स के मुकाबले सस्ते रिचार्ज प्लान हैं.

बीएसएनएल प्लान्स के सस्ते होने की एक बड़ी वजह 4G डेटा का ना मिलना भी है. अगर आप 3G डेटा पर काम चला सकते हैं, तो BSNL प्लान्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन हैं.

Advertisement

कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान हैं, जो 100 रुपये से कम कीमत पर आते हैं. ऐसे ही कुछ प्लान्स की डिटेल्स आज हम आपसे शेयर करने वाले हैं. इन प्लान्स में आपको डेटा और कॉलिंग दोनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

BSNL का 49 रुपये का प्लान 

कंपनी के प्रीपेड पोर्टफोलियो में यह सबसे अफोर्टेबल प्लान्स में से है. अगर आपकी जरूरत सिर्फ सिम को एक्टिव रखने भर की है, तो यह प्लान आपके काम आएगा.

STV_49 में आपको 20 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें यूजर्स को 100 मिनट वॉयस कॉलिंग और 1GB डेटा मिलता है. ये बेनिफिट्स पूरी वैलिडिटी के लिए मिलते हैं. 

BSNL का STV_87 

ब्रांड का अगल प्लान डेली डेटा और SMS बेनिफिट्स के साथ आता है. STV_87 में आपको अनलिमिडेट कॉलिंग, डेली 1GB डेटा और 100 SMS मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है. इस रिचार्ज के साथ BSNL Hardy Mobile Gaming सर्विस भी दे रहा है. 

Advertisement

STV_99 

बीएसएनएल के 99 रुपये रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और PRBT की सुविधा मिलेगी.

ये प्लान किसी भी तरह का डेटा और SMS बेनिफिट नहीं देता है. हालांकि, पहले ये रिचार्ज प्लान 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था. हाल में ही कंपनी ने इसकी वैलिडिटी घटा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement