बजट ऑडियो सेगमेंट के बाद boAt अब स्मार्टवॉच सेगमेंट पर भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. इसको लेकर boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टवॉच Bluetooth Calling के साथ आती है. इसका नाम कंपनी ने boAt Wave Connect रखा है.
boAt Wave Connect के फीचर्स
boAt Wave Connect में बड़ी HD स्क्रीन दी गई है. ये वॉयस कॉल के लिए बिल्ट-इन स्पीकर्स और Alexa सपोर्ट के साथ आती है. boAt Wave Connect में स्क्वायर डायल डिजाइन दिया गया है. इसमें 1.69-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है.
boAt Wave Connect में Bluetooth Calling के लिए इन-बिल्ट स्पीकर और माइक दिया गया है. इससे आप बिना स्मार्टफोन को टच किए भी फ्रेंड्स और फैमली के साथ बात कर सकते हैं. इनबिल्ट स्पीकर की मदद से आप Alexa के साथ भी बातचीत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- अब आपका WhatsApp अकाउंट नहीं होगा हैक! कंपनी जल्द जारी सकती है ये फीचर
boAt Wave Connect में ईजी-टू-यूज हेल्थ और फिटनेस रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं. इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर, SPO2 और स्ट्रेल लेवल ट्रैकर से यूजर्स हार्ट रेट, स्टेप्स, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, कैलोरी बर्न को ट्रैक सकते हैं.
boAt Wave Connect की बैटरी को लेकर कंपनी ने कहा है कि इसकी बैटरी बिना BT कॉलिंग के 7 दिन का बैकअप देती है. इसके अलावा वॉयस कॉलिंग फंक्शनलिटी के साथ इसकी बैटरी 2 दिन तक का साथ निभाती है. इसमें डस्ट और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.
कीमत
boAt Wave Connect को आसानी से Google Fit और Apple Health के साथ यूज किया जा सकता है. यूजर्स कैपिबिलिटी को एनहेंस्ड करने के लिए boAt Wave ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें 100 से ज्यादा क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस को एक्सेस किया जा सकता है. boAt Wave Connect को 2,499 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर बेचा जा रहा है.
aajtak.in