Sextortion जैसे खतरों से बचाएगा WhatsApp का ये फीचर, लाखों लोगों को था इंतजार

WhatsApp नया फीचर ला रहा है, जो Sextortion जैसे खतरों से बचाने में मदद करेगा. दरअसल, Sextortion साइबर ठगी का एक टाइप है, जिसमें कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं और ना जाने कितने लोगों की जिंदगी भर की कमाई ठगी जा चुकी है. आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं.

Advertisement
Sextortion से बचाएगा WhatsApp का ये फीचर. Sextortion से बचाएगा WhatsApp का ये फीचर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

Sextortion की वजह से कुछ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. साइबर स्कैमर्स और Sextortion के इस खतरे से बचाने के लिए WhatsApp नया फीचर लेकर आया है. WhatsApp के लेटेस्ट बीटा अपडेट में नए फीचर्स नजर आए हैं, जिनकी मदद से यूजर्स को नए कंट्रोल्स मिलेंगे.

WhatsApp ने तीन फीचर्स को लेकर टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी खुद व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने शेयर की है.  Android के beta version 2.25.10.16 के अंदर नए फीचर्स को स्पॉट किया है. 

Advertisement

WhatsApp पर आ रहा है नया फीचर 

WhatsApp के नए फीचर्स के तहत यूजर्स को ऑडियो कॉल के दौरान कॉलिंग को म्यूट करने का नया बटन मिलेगा, वहीं, वीडियो कॉलिंग शुरू होने से पहले कैमरा ऑफ करने का ऑप्शन मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: एक क्लिक से लॉक हो जाएगी सीक्रेट चैट, WhatsApp में ये है सिंपल ट्रिक

सेक्सटॉर्शन में स्कैमर्स क्या करते हैं?

दरअसल, साइबर स्कैम्स के तहत होने वाले सेक्सटॉर्शन के मामले में जब वीडियो कॉल रिसीव करते हैं, तो सामने कोई बिना कपड़ों के नजर आता है, जिसे वह रिकॉर्ड कर लेता है. इसके बाद विक्टिम पर इस तरह के वीडियो से ब्लैकमेल किया जाता है. उन्हें डराने-धमकाने के लिए इन वीडियो को इंटरनेट और सोशल मीडिया पर शेयर करने की बात तक कहते हैं. 

कॉल शुरू होने से पहले कैमरा ऑफ 

Advertisement

दोबारा WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर लौटते हैं और यहां आपको बताते हैं कि WhatsApp में वीडियो कॉल्स को लेकर नए कंट्रोल्स मिलेंगे. इसमें वीडियो कॉल्स शुरू होने से पहले यूजर अपने कैमरे को ऑफ कर सकते हैं. इसके बाद जब सामने वाला आपको सही स्थिति में नजर आए, तो उसके बाद अपना कैमरा चाहें तो ऑन  कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने लगाया 97 लाख भारतीय खातों पर बैन, आप तो नहीं करते ये गलती

क्या है Sextortion? 

सेक्सटॉर्शन असल में दो शब्दों को मिलाकर बनायार गया है, जहां सेक्स और एक्सटॉर्शन हैं. ये एक तरह का साइबर क्राइम है और इसे साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस तरह के कई केस में शख्स खुदखुशी तक कर चुके हैं और जाने कितने लोग अपनी मेहनत की कमाई तक गंवा चुके हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement