सावधान! आपको भी आ रहे हैं ऐसे मैसेज, साइबर ठगों का ये है पुराना पैंतरा

साइबर स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. ऐसे में स्कैमर्स आपको मैसेज कर सकते हैं, जिसके बाद आखिर में वे आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं. साइबर दोस्त नाम के अकाउंट ने बताया है कि कैसे मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Cyber fraud Cyber fraud

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

साइबर ठगी के आपने कई केस के बारे में सुना और पढ़ा होगा. साइबर स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करते हैं. भारत सरकार की एजेंसी i4C द्वारा साइबर फ्रॉड को लेकर जागरुक करने वाले X अकाउंट साइबर दोस्त ने एक पोस्ट किया है और लोगों को सावधान रहने को कहा है. 

साइबर दोस्त ने पोस्ट किया, यहां उन्होंने बताया कि क्या आपको भी ऐसे SMS आए हैं. पोस्ट में बताया है कि स्कैमर्स आपको धोखा देने के लिए फेक इनवेस्टमेंट स्कीम को लेकर झांसा दे सकते हैं. 

Advertisement

गलत क्लिक लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा सकता है 

यहां आपकी एक गलत क्लिक आपको लाखों रुपये की ठगी का शिकार बना सकती है. इसलिए जागरूक रहें. इसलिए अगर आपके पास ऐसा कोई इनवेस्टमेंट का मैसेज आता है, जिसमें डेली हाई रिटर्न का दावा किया जाए, उन मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है. 

मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें 

स्कैमर्स हाई रिटर्न का लालच देकर, नीचे की तरफ एक लिंक पेस्ट करते हैं और यूजर्स से उसपर क्लिक करने को कहते हैं. साइबर दोस्त अनजान नंबर से आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करने से मना करता है. ये आपको साइबर ठगी का शिकार बना सकता है. 

साइबर ठगों से ऐसे करें बचाव 

आज आपको साइबर ठगों से बचाव के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं. इन टिप्स को फॉलो करने के बाद यूजर्स साइबर ठगों से खुद का बचाव कर सकते हैं. 

Advertisement

OTP शेयर ना करें 

बैंक खाते या अन्य वर्जुअल अकाउंट को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि किसी के साथ भी वन टाइम पासवर्ड (OTP) शेयर ना करें. 

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: Investment का लालच देकर करोड़ों की ठगी

अनजान लिंक से बचें  

साइबर ठगों से बचाव के लिए जरूरी है कि अनचाहे Email, टेक्स्ट, या अनजान सोर्स से आने वाले मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. साथ ही अटैचमेंट डाउनलोड करने से बचना चाहिए.ये आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं.  

ईमेल एड्रेस चेक करें 

साइबर ठगों से खुद का बचवा करने के लिए जरूरी है कि किसी ईमेल्स पर भरोसा करने से पहले सेंडर का नाम आदि और उसकी स्पेलिंग चेक कर लें. 

फेक वेबसाइट से सावधान 

इंटरनेट की दुनिया में वेबसाइट तैयार करना बहुत ही आसान है. साइबर ठग कई बार असली वेबसाइट जैसा नाम और डिजाइन कॉपी कर लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: Cyber frauds: दिल्ली की महिला को 1 हजार के बदले मिला 1,300 रुपये का रिटर्न, आखिर में गंवा दिए 23 लाख

फेक वेबसाइट से सानधान 

फेक वेबसाइट की मदद से विक्टिम को धोखा देते हैं. इसके बाद वे पेमेंट या जरूरी डिटेल्स को चोरी कर लेते हैं. इसके बाद बैंक खाता खाली कर देते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement