Apple में सिर्फ भारतीय कर्मचारियों पर गिरी गाज? उन्होंने गंवा दी अपनी नौकरी, सामने आई ये वजह

Apple में काम करने वाले सिर्फ तेलुगू कर्मचारियों को ही अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. इसके बाद कुछ तेलुगू एसोसिएशन की तरफ से इस मामले पर चिंता जाहिर की है. रिपोर्ट्स में बताया है कि Apple की तरफ से ये एक्शन एक फ्रॉड के खुलासे के बाद किया है, जिस पर से खुद अमेरिका के इनकम टैक्स विभाग ने पर्दा उठाया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
Apple Apple

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

Apple में काम करने वाले कुछ तेलुगू कर्मचारियों को अचानक से अपनी नौकरी गंवानी पड़ी, जिसके बाद Apple पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए. क्या आप जानते हैं कि सिर्फ तेलुगू कर्मचारियों ही क्यों नौकरी से निकाला गया है? दरअसल, 185 कर्मचारियों ने कंपनी के साथ फ्रॉड किया है और टैक्स चोरी करने का आरोप है. अमेरिकी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस मामले की खुलासा किया है.  

Advertisement

कुछ तेलुगू कर्मचारियों ने Apple के एक खास प्रोग्राम Apple Matching Gifts Program का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है. इसका खुलासा खुद अमेरिका की इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (IRS) की तरफ से किया गया. इसमें तेलुगू लोग भी शामिल थे, जिसके बाद उनको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. 

पूरी दुनिया में है Apple का बिजनेस, करती है CSR का काम

Apple अमेरिका समेत दुनियाभर में बिजनेस करती है. अमेरिका में वह कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसबिलिटी (CSR) का भी काम करती है. ऐसे में उसे डोनेशन और चैरिटी संबंधित काम भी करने पड़ते हैं. इस दौरान कंपनी के कर्मचारी भी हिस्सा लेते हैं और उनको भी डोनेशन करना पड़ता है. 

इनटैक्स डिपार्टमेंट ने किया खुलासा 

Apple के फाइनेंस डिपार्टमेंट को पता चला कि IRS के मामले में गड़बड़ सामने आई है. इसके बाद जांच के बाद  IRS ने इस पूरे मामले पर पर्दा उठाया और बताया कि कुछ कर्मचारी इसमें गड़बड़ी कर रहे थे और गलत तरीकों से उनका फायदा उठा रहे थे. 

Advertisement

सभी आरोपी कर्मचारियों के लिए जारी किया नोटिस 

इसके बाद Apple की तरफ से एक कड़ा फैसला लिया गया. इस फैसले के तहत, इस केस में शामिल सभी कर्मचारियों से कहा कि जो भी इसमें शामिल है वे खुद इस्तीफा दे दें या फिर टर्मिनेशन का सामना करें. 

बड़ी पोस्ट के लोग भी थे शामिल 

इस फैसले के बाद से करीब 185 तेलुगू कर्माचारी ने अपनी नौकरी को छोड़ना पड़ा. इसमें सीनियर मैनेजर से लेकर एंट्री लेवल तक के एग्जीक्यूटिव तक शामिल रहे. इस घटना को कुछ तेलुगू एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया और अपनी चिंता भी जाहिर की. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement