अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल 15 सितंबर को स्पेशल इवेंट आयोजित करेगी. इस इवेंट के दौरान iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च किए जाएंगे. पिछले कुछ दिनों से लगातार ये कन्फ्यूजन थी की कंपनी इस साल फ़ोन लॉन्च करने में देरी करेगी या नहीं.
ऐपल ने अपने इस इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. 15 सितंबर को ही कंपनी iPhone 12 सीरीज़ के साथ Apple Watch और iOS 14 का फाइनल बिल्ड जारी करेगी.
iPhone 12 लॉन्च तो हो जाएगा, लेकिन इसकी बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी. क्योंकि इससे पहले कंपनी ने ये साफ़ कर दिया है कि फ़ोन की शिपमेंट में कुछ हफ़्तों की देरी हो सकती है.
ज़ाहिर है हर साल की तरह कंपनी इस बार फ़िज़िकल इवेंट आयोजित नहीं कर पाएगी और वजह आप सब जानते हैं. कोरोनावायरस की वजह से इन दिनों हर तरह के लॉन्च इवेंट वर्चुअल ही हो रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि 15 सितंबर को ऐपल चार नए आईफ़ोन मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. इनमें iPhone 12 को दो स्क्रीन साइज़ और iPhone 12 Pro के दो स्क्रीन साइज़ हो सकते हैं.
पूरी उम्मीद है कि इस बार कंपनी Max वेरिएंट लॉन्च नहीं करेगी. iPhone 12 Pro मॉडल में इस बार भी तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे और डिज़ाइन में बदलाव देखा जा सकता है.
ख़ास बात ये है कि इस बार चारों नए आईफ़ोन में कंपनी OLED डिस्प्ले देगी और इनमें से एक में 5G का भी सपोर्ट दिया जाएगा.
डिजाइन की बात करें तो इस बार कंपनी iPhone 4 से इंस्पायर्ड डिजाइन लेकर वापस आ सकती है. क्योंकि अब तक जितने लीक्स हुए हैं उनमें इसी तरह का भी डिजाइन देखा जा सकता है. कैमरा मॉड्यूल को लेकर अलग अलग तरह के लीक्स हैं.
हाल ही में कंपनी ने iPhone SE 2020 लॉन्च किया है जो कम कीमत वाला है. ऐसे में इस इवेंट से कोई सस्ते आईफोन की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
मुन्ज़िर अहमद