Amazon Pay Balance में इनाम जीतने का बंपर मौका, ऐप में करना होगा ये छोटा सा काम

Amazon Daily Quiz 28 July 2022: आप आज Amazon Quiz में हिस्सा लेकर 1000 रुपये जीतने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं. आपको बता दें कि Amazon पर डेली Quiz होता है जिसके जरिए इनाम जीता जा सकता है. Amazon Daily Quiz में इनाम की राशि हर दिन अलग-अलग रहती है. आप यहां जानिए जीतने का क्या है पूरा तरीका.

Advertisement
Amazon Quiz Amazon Quiz

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • Amazon पर डेली होता है क्विज
  • Pay Balance में दिया जाता है इनाम

Amazon Quiz के जरिए आप आज यानी 28 July 2022 को 1 हजार रुपये का इनाम जीत सकते हैं. ये क्विज जेनरल नॉलेज पर बेस्ड होता है. इसमें आपको बस पांच आसान सवालों के सही जवाब देने होते हैं. यानी आज आपको Amazon Quiz में हिस्सा लेना होगा. 

आपको बता दें कि Amazon रोज यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देता है. आज के Amazon Daily Quiz की शुरुआत हो गई है. ये Daily Quiz आज रात 12 बजे तक चलेगा. आप आज रात तक इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं. 

Advertisement

हालांकि, विनर की घोषणा कल की जाएगी. Amazon क्विज के विनर को लकी ड्रॉ के जरिए सेलेक्ट किया जाता है. Amazon Quiz को केवल ऐप के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है. Amazon ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड होने के बाद आप फन सेक्शन में जाकर डेली क्विज खेल सकते हैं. 

यहां पर आपको आज के सभी सवाल और उसके सही जवाब बता रहे हैं. इन जवाब को देकर आप भी इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं. अगर आप विनर बनते हैं तो आपके Amazon Pay Balance में इनाम की राशि दी जाएगी. 

1. Who now owns the record for the highest score by an Indian wicketkeeper on foreign soil in Tests, ODIs and T20Is?

जवाब- Rishabh Pant

Advertisement

2. Which famous actor plays the role of Gorr in the Marvel movie 'Thor: Love and Thunder' ?

जवाब- Christian Bale 

3. Herbert Diess is stepping down as the CEO of which famous automaker?

जवाब- Volkswagen

4. This edible item belongs to which of these categories?

जवाब- Fruit

5. Who were known to first use these in ancient history?

जवाब- Egyptians

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement