Amazon App Quiz: इन सवालों के जवाब देकर आप जीत सकते हैं 20 हजार रुपये

Amazon पर डेली app quiz होता है. इसमें 5 आसान सवालों के जवाब देकर आप Amazon Pay बैलेंस में 20,000 रुपये जीत सकते हैं. यहां पर आपको 7 दिसंबर के सवाल और जवाब के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
Amazon Amazon

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • Amazon पर डेली app quiz होता है
  • इसमें भाग लेकर आप इनाम जीत सकते हैं

आपके पास Amazon Pay बैलेंस में 20,000 रुपये जीतने का मौका है. इसके लिए आपको कंपनी के ऐप क्विज (Amazon quiz) में हिस्सा लेना होगा. इस क्विज में आपको 5 सवालों के सही जवाब देने होंगे. Amazon एक लकी विनर को Amazon Pay बैलेंस में प्राइज देगा. 

इस क्विज में भाग लेने वाले को सभी सवालों के सही जवाब देने होंगे. सही जवाब देने के बाद ही आप प्राइज जीतने के लिए एलिजिबल होते हैं. Amazon के इस app quiz के सवाल जेनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होते हैं. 

Advertisement

Amazon quiz ऐप ओनली क्विज है. इसका मतलब इसमें भाग लेने के लिए आपके फोन में Amazon का ऐप होना चाहिए. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसमें अपने अकाउंट को लॉगिन कर लें. 

क्विज डेली 12 बजे रात से स्टार्ट होता है और पूरे दिन चलता है. इसमें ज्यादातर एक ही विनर होता है. इसका फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज यानी 7 दिसंबर के क्विज के विनर के बारे में 8 दिसंबर को बताया जाएगा. 

यहां पर आपको आज के सवाल (7 दिसंबर) और उसके जवाब के बारे में बता रहे हैं. इससे आप Amazon Pay बैलेंस में 20,000 रुपये जीतने के एलिजिबल हो जाएंगे. जैसा की हमनें पहले ही बताया इसका फैसला लकी ड्रॉ के जरिए होता है तो इन सवालों के जवाब देने के बाद आप अगर लकी रहें तो आप इनाम जीत सकते हैं. 

Advertisement

आज का पहला सवाल--

Recently which team suffered their worst ever defeat at the German Cup when they were beaten 5-0 by Borussia Moenchengladbach? इसका सही जवाब Bayern Munich है. 

बाकी के सवाल 

In a 2021 movie famous singer Camila Cabello plays the role of which fairytale character?--Cinderella

Renowned journalist Chidanand Rajghatta has recently written a book on which US politician?--Kamala Harris

What is this bird called?--Hornbill


और आज का आखिरी सवाल और उसका जवाब

Which family tried its hardest to not let Harry receive this letter?--Dursley

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement