Amazon आपको दे रहा है 15 हजार रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम

ये प्राइज आपके Amazon Pay बैलेंस में दिया जाएगा. इसमें एलिजिबल होने के लिए आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है.

Advertisement
Amazon Amazon

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • Amazon पर डेली App Quiz होता है
  • इसमें भाग लेकर आप इनाम जीत सकते हैं

Amazon आपको इनाम जीतने का मौका दे रहा है. Amazon पर हर रोज ऐप क्विज का आयोजन किया जाता है. इसके सभी सवालों के सही जवाब देकर आप Amazon Pay में इनाम जीत सकते हैं. आज यानी 28 जनवरी को सभी पांच सवाल के सही जवाब देने पर आप लकी विनर हो सकते हैं. विनर बनने पर आपको 15,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement

ये प्राइज आपके Amazon Pay बैलेंस में दिया जाएगा. इसमें एलिजिबल होने के लिए आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. Amazon app quiz में सवाल जेनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होते हैं. 

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि ये ऐप ओनली क्विज है. इसमें भाग लेने के लिए आपको ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. Amazon ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

ऐसे खेलें क्विज 

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसमें अपने अकाउंट से लॉगिन कर लें. इसके बाद ऐप में फन जोन सेक्शन में जाएं. इसे आप सर्च बार में सर्च करके भी सीधे ओपन भी कर सकते हैं. फन जोन ओपन होने के बाद आपको तीसरे या चौथे सेक्शन में रेड कलर का बैनर दिखेगा. इसमें आंसर और विन लिखा होगा. इस पर क्लिक करके आप क्विज खेल सकते हैं.

Advertisement

ये क्विज पूरे दिन तक के लिए वैलिड होता है. इसमें ज्यादातर एक ही विनर होते हैं. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर के बारे में कल यानी 29 जनवरी को बताया जाएगा. यहां पर आपको आज के सभी सवाल और उसके जवाब बता रहे हैं.

आज का पहला सवाल 

1. Alpha, Beta, Delta & Omicron are some variants of the corona virus. From which alphabet are these names taken?--इसका जवाब है Greek.

बाकी के सवाल और उसके जवाब

2. Which IIT is set to start a Master’s programme on electric vehicles that will enhance research capabilities in the field?-- IIT Madras

3. Which of these organisations celebrated its 73rd Raising Day in November 2021?-- NCC

4. What is the headpiece worn by the bride in the picture known as?-- Veil

और आज का आखिरी सवाल

5. A monument situated where resembles this famous monument of India and is also called Dakkhani Taj?-- Aurangabad, India

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement