कैसी होगी धरती की आखिरी सेल्फी? AI ने बनाई ऐसी इमेज, देखकर डर जाएंगे आप!

Last Selfie: धरती की आखिरी सेल्फी कैसी होगी? इसके बारे में AI DALL-E 2 ने बताया है. इसका यूज इमेज जनरेटर के लिए किया जाता है. इसने जो रिजल्ट दिखाए वो काफी ज्यादा अच्छे नहीं हैं. DALL-E आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को लास्ट सेल्फी क्रिएट करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद इसने एक इमेज सीरीज को पेश किया.

Advertisement
वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट (टिकटॉक) वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट (टिकटॉक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

सेल्फी कई लोग लेते हैं. यंगस्टर्स में इसका अच्छा-खासा क्रेज भी देखा जा सकता है. लेकिन, क्या आपको पता है दुनिया की आखिरी सेल्फी कैसी होगी? इसका जवाब AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दिया है. AI का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है. 

एक AI DALL-E 2 का इस्तेमाल इमेज जनरेटर के लिए किया जाता है. इस AI से पूछा गया कि धरती की आखिरी सेल्फी कैसी होगी. इसके रिजल्ट काफी ज्यादा अच्छे नहीं थे. इस सवाल पर AI ने कई इमेज को जनरेट किया. 

Advertisement

ये इमेज तब वायरल हो गए जब Robot Overloards नाम के टिकटॉक अकाउंट से इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जो भी इमेज जनरेट किया था, वो ऐसे सीन्स को दिखा रहे हैं जिसमें चारों ओर तबाही है और लोग हाथ में मोबाइल पकड़े हुए हैं. 

क्या है DALL-E और कैसे लास्ट सेल्फी को किया गया प्रीडिक्ट?

DALL-E आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को कहा गया वो लास्ट ली जाने वाली सेल्फी को क्रिएट करें. उसका जो भी मानना है वो वैसी ही सेल्फी तैयार करें जिसे धरती पर आखिरी बार ली जाएगी. गूगल के सर्वर से मिली जानकारी के आधार पर इसने इमेजी की एक सीरीज तैयार की. 

इस ट्वीट से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रीडिक्ट की गई सेल्फी देख सकते हैं.

इसमें विनाशकारी सीन दिखाई गई जहां पर चारों ओर तबाही है और लोगों के पास फोन है. DALL-E आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम ने यूजर के टैक्सट डिस्क्रिप्शन इनपुट्स के बेस्ड पर यूनिक इमेज को जनरेट किया.

Advertisement

इस AI सिस्टम ने 12-बिलियन पैरामीटर वर्जन GPT-3 का यूज किया. ये एक ऑटोग्रेसिव लैग्वेंज मॉडल है जो डीप लर्निंग का यूज करके व्यक्ति जैसी बातचीत को जनेरट करता है. जबकि इंजीनियर्स ने OpenAI के GPT-3 मॉडल का यूज करके DALL-E को कंस्ट्रक्ट किया था. इससे ये टैक्सट इनपुट के आधार पर इमेज जनरेट करता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement