कहीं भी बनती है AI वेबसाइट इस देश पर होती है पैसों की बारिश, वजह जान कर होंगे हैरान

क्या हो अगर कोई आपके नाम का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे दे? ऐसा एक देश के साथ हो रहा है, जिसके नाम पर तो नहीं लेकिन उसे वेब ऐड्रेस के नाम पर तमाम कंपनियां पैसे देती हैं. हम बात कर रहे हैं अंगुइला की, जो एक कैरेबियाई देश है. इस देश को .ai वेब ऐड्रेस दिया गया था और आज दुनिया भर में आए AI बूम का फायदा इस देश को मिल रहा है.

Advertisement
AI के नाम पर हो रही इस देश की कमाई AI के नाम पर हो रही इस देश की कमाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा है. साल 2023 में AI को लेकर जो बूम आया वो अब तक बरकरार है. जहां लोगों को AI के आने से अपनी नौकरी जाने का डर का सता रहा है. वहीं एक देश को AI की वजह से करोड़ों रुपये की कमाई हो रही है. हम बात कर रहे हैं कैरेबियाई देश अंगुइला की.     

Advertisement

ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद AI जगत में तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है. कई कंपनियों के लिए आर्टिफिलिशियल इंटेलिजेंस डिजिटल गोल्ड की तरह बन चुका है. इसकी वजह से .ai ऐड्रेस का इस्तेमाल भी काफी बढ़ा है. इस ऐड्रेस की वजह से ही ब्रिटिश टेरिटेरी अंगुइला की कमाई होती है. 

कैसे होती है इस देश की कमाई?

दरअसल, अंगुइला को 1990 में .ai इंटरनेट ऐड्रेस दिया गया था. अब इस वजह से ही देश की कमाई हो रही है. वैसे तो किसी डोमेन ऐड्रेस से उस वेबसाइट का रीजन पता चलता है. जैसे भारत में .in ऐड्रेस वाली वेबसाइट इस्तेमाल होती हैं. इसी तरह से .ai का इस्तेमाल अंगुइला रीजन में होता है. 

यह भी पढ़ें: OpenAI के रिसर्चर सुचिर बालाजी केस फिर खुला? 'आत्महत्या' से एक्टिव इन्वेस्टिगेशन के बयान से उठे सवाल

Advertisement

हालांकि, पिछले कुछ सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाली कंपनियां .ai ऐड्रेस का इस्तेमाल करती हैं. जैसे Google.ai वेबसाइट ओपन करने पर गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विसेस दिखती हैं. 

डोमेन रजिस्टर करने पर देना होता है पैसा

वहीं दूसरी तरफ X.ai ऐड्रेस पर Grok AI चैटबॉट मिलता है. इसी तरह Perplexity सर्च इंजन भी .ai वेब ऐड्रेस का इस्तेमाल करता है. किसी .ai ऐड्रेस वाले वेब डोमेन के रजिस्ट्रेशन से अंगुइला की कमाई होती है. साल 2023 में इस देश को .ai वेब ऐड्रेस डोमेन के रजिस्ट्रेशन से 3.3 करोड़ डॉलर की कमाई हुई है. 

यह भी पढ़ें: सोता रहा शख्स, बरसती रहीं जॉब्स, AI के जरिए जॉब रिक्रूटर्स को बनाया ऐसे बेवकूफ!

अंगुइला की कुल कमाई का लगभग 20 फीसदी हिस्सा इस AI डोमेन रजिस्ट्रेशन से आ रहा है, जो AI बूम से पहले सिर्फ 5 परसेंट था. अंगुइला की सरकार Gov.ai होम पेज का इस्तेमाल करती है. किसी भी .ai ऐड्रेस के रजिस्ट्रेशन और उसके रिन्यू होने पर अंगुइला की कमाई होती है. ये देश सिर्फ 91 वर्ग किलोमीटर में फैसा हुआ है, जिसकी आबादी लगभग 16 हजार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement