AI Domain ने इस कैरेबियाई देश को कैसे कर दिया मालामाल, AI वर्ल्ड की गजब स्टोरी!

डोमेन नेम का इंटरनेट की दुनिया में क्या काम होता है. क्या ये आपका address होता है. या फिर इसका कुछ और मतलब होता है. डोमेन की इसी दुनिया में आज एक ऐसे देश की कहानी आपके सामने है जिसके बारे जानकर आप चौंक जाएंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

मुकेश तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

एक डोमेन नेम, इंटरनेट की दुनिया में आपका address होता है. ये वो जगह है, जहां लोग आपसे, और आपके product से कनेक्ट करते हैं. ये आपकी online identity है. डोमेन की इसी दुनिया में आज हम एक ऐसे देश की बात करेंगे, जिसे एक खास डोमेन ने पूरी तरह बदल डाला है और ये डोमेन है .AI.  

साल 1988 में Internet Corporation for Assigned Names and Numbers, ICANN ने हर देश के लिए दो लेटर्स का domain असाइन किया था. स्पेन को .ES नाम मिला, मेक्सिको को .MX, यूनाइटेड किंग्डम को .UK और भारत यानि इंडिया को .IN.

Advertisement

Anguilla के टोटल रेवेन्यू में तीसरा बड़ा हिस्सा डोमेन रजिस्ट्रेशन का


तब Anguilla को दो अक्षर के इस letter की भनक तक नहीं लगी थी, लेकिन किस्मत से उसके हिस्से में .AI का टॉप level डोमेन आया था. अब सालों बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से इस कैरेबियाई आईलैंड पर पैसों की बरसात होने लगी है और ऐसा हो रहा है इसी .AI domain की वजह से. छोटी बड़ी कंपनियां, Anguilla के .AI डोमेन के इस्तेमाल से एआई वेबसाइट्स बिल्ड कर रही हैं. Anguilla के टोटल रेवेन्यू में तीसरा बड़ा हिस्सा डोमेन रजिस्ट्रेशन और इन्वेस्टमेंट का है. ये देश british overseas territory में है और पुर्तो रिको से ढाई सौ किलोमीटर दूर स्थित है.

ब्लू सी, वाइट सैंड और कोरल रीफ के बीचेस इस आईलैंड के मुख्य अट्रैक्शन्स हैं. और ये सभी टूरिज्म पर ही निर्भर हैं. साल 2020 में आईलैंड का सबसे महंगा डोमेन, expert.ai 95 हजार यूरो में बिका था, जो लगभग 86 लाख रुपए था. लेकिन असली ब्रेकथ्रू 30 नवंबर 2022 को चैट जीपीटी की लॉन्चिंग के बाद आया. पांच महीने में ही .AI डोमेन रजिस्ट्रेशन तेजी से बढ़ने लगे. Anguilla की government के लिए डोमेन रजिस्ट्रेशन को मैनेज करने वाले विंस केट कहते हैं, डॉट एआई डोमेन की बिक्री लगभग चौगुनी हो गई है.

Advertisement

Especialistas Web के Gonzalo de la Cruz कहते हैं कि हर देश की government, अपने डोमेन के rates and renewal periods को मैनेज करती है. स्पेन में हर डॉट ES domain registration की कीमत, एक से दस यूरो के बीच है. इंडियन करेंसी के हिसाब से देखें, तो एक यूरो में नब्बे रुपए होते हैं और दस यूरो में नौ सौ रुपए. Anguilla ने अकेले जनवरी 2024 में domain registrations से तीन मिलियन डॉलर कमाए थे. जो भारतीय करेंसी में करीब पच्चिस करोड़ रुपए हैं. अनुमान है कि renewal के समय तक ये आंकड़ा दोगुना हो जाएगा. 

उन्होंने आगे कहा कि हम दो साल के लिए डोमेन रजिस्टर करते हैं। अगर हम नए डोमेन के लिए तीन मिलियन डॉलर हर माह की कमाई को बनाए रखते हैं, तो एक साल के समय में जब renewal की जरूरत होगी, तो हमारी इनकम छह मिलियन डॉलर हर महीने हो जाएगी.

साल 2023 में दो लाख से ज्यादा डोमेन नेम रजिस्टर किए गए

stability.AI और, character.AI जैसी कुछ एआई कंपनियां पहले ही अपने डोमेन नेम को क्लेम कर चुकी हैं. Google, Meta और X जैसे Big players ने भी एआई डोमेन में अपना क्लेम पेश किया है. साल 2023 में दो लाख से ज्यादा डोमेन नेम रजिस्टर किए गए. 2020 में GDP दो सौ पचहत्तर मिलियन यूरो से ऊपर थी. आईलैंड के छोटे आकार और लगभग सोलह हजार की आबादी के बावजूद, डोमेन रजिस्ट्रेशन रेवेन्यू का महत्वपूर्ण स्रोत है. अनुमान से संकेत मिलता है कि रजिस्ट्रेशन दो हजार पच्चीस तक बहत्तर मिलियन यूरो की कमाई करा सकता है. जो भारतीय करेंसी के हिसाब से साढ़े छह अरब होगा.

Advertisement

यहां एक बात ध्यान देने वाली और है. AI के इस ट्रेंड और मार्केट में चैट जीपीटी की एंट्री से सालों पहले एक शख्स डॉट एआई डोमेन acquire करना शुरू कर चुका था. बचपन से ही एआई और रोबोटिक्स के शौकीन Igor Gabrielan ने साल 2011 में .AI डोमेन खरीदना शुरू किया. ये वो वक्त था जब रजिस्ट्रेशन विदेशियों के लिए खुल गया था. अब उनके पास बिक्री के लिए 750 डोमेन हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई फायदा नहीं मिला है. Gabrielan ने कहा, 'मेरे संग्रह में कई गहने होने के बावजूद, बड़ी कंपनियों ने मुझसे संपर्क नहीं किया है.' उनकी सबसे बड़ी बिक्री portal डॉट एआई के रूप में हुई, जिसके बदले उन्हें पचास हजार डॉलर मिले थे.

Gabrielan के पास स्पैनिश भाषा का सिर्फ एक डोमेन नेम, Amigo.AI है. वो कहते हैं, मैंने स्पैनिश में बड़े डोमेन के बारे में नहीं सुना है, उन्होंने कहा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का Spanish acronym नाम IA है, और .AI डोमेन, किसी भी देश को असाइन नहीं किया गया है.

1994 में क्रिस क्लार्क ने pizza.com डोमेन नेम बीस डॉलर में खरीदा और साल 2008 में इसे ढाई मिलियन डॉलर से ज्यादा की कीमत में बेच दिया. South Pacific में एक छोटा Polynesian देश तुवालु है. इस देश ने साल 2000 में टेलीविजन चैनलों को .tv डोमेन बेचकर पचास मिलियन डॉलर कमाए. .amazon डोमेन के साथ एक दिलचस्प स्थिति पैदा हुई. आठ Amazon बेसिन देशों ने इसे हासिल करने के लिए कड़ा मुकाबला किया, लेकिन ICANN ने इसे Jeff Bezos की कंपनी Amazon को बेच दिया.

Advertisement

केट एक महत्वपूर्ण अंतर को ध्यान में रखते हुए Tuvalu के .tv डोमेन की तुलना Anguilla के .AI डोमेन से करते हैं। Tuvalu .tv domain registrations के लिए business partners के रूप में काम करता है, जबकि Anguilla internally अपने registrations मैनेज करता है. उन्होंने कहा, हम इसे स्थानीय स्तर पर कर रहे हैं, इसलिए सरकार को लगभग सारा पैसा मिल जाता है। इस बीच, Gabrielan को विश्वास है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ग्रोथ ट्रेंड जारी रहेगा और कंपनियां डॉट AI डोमेन खरीदना जारी रखेंगी.

क्या और कैसी है डोमेन की दुनिया

.COM डोमेन Originally private companies के लिए होता है. .com extension नब्बे के दशक में evolved हुआ था. अब कोई भी अपने .com डोमेन को बगैर किसी geographic restrictions रजिस्टर कर सकता है.

.net एक क्लासिक एक्सटेंशन है और इसे 1985 में introduce किया गया था.

.ORG organization के लिए स्टैंड करता है और इसे 1985 में introduce किया गया था.  .ORG का आज इस्तेमाल नॉन प्रॉफिट, हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स और कल्चरल फाउंडेशंस करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement