लगभग एक साल पहले Adobe ने Photoshop का वेब वर्जन पेश किया था. ये उन यूजर्स के लिए जारी किया था जो Photoshop ऐप के सभी फीचर्स को यूज नहीं करते हैं. इसको केवल लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया था. अब Adobe Photoshop के वेब वर्जन के फ्री वर्जन को टेस्ट कर रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, Adobe Photoshop का फ्री वर्जन सभी यूजर्स के लिए फ्री होगा. अभी Adobe Photoshop का वेब वर्जन कनाडा में टेस्ट कर रहा है. Photoshop का ये फ्री-टू-यूज वेब यूजर्स को वेबसाइट पर ही कई फीचर्स को यूज करने की सुविधा देता है.
ये उनके लिए काफी काम है जो इमेज को ऑनलाइन ऑनलाइन एडिट करना चाहते हैं. Adobe फोटोशॉप के वेब वर्जन को freemium कह रहा है. इसे दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा. नया फ्री वर्जन यूजर्स को फोटोशॉप ऐप का कोर फीचर उपलब्ध करवाएगा.
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! 5G स्पेक्ट्रम को मिली मंजूरी, जानिए कब तक मिलेगी सर्विस, 4G से है कई गुना फास्ट
इससे पहले जब वेब वर्जन को जारी किया गया था तब यूजर्स इससे वेब ऐप के जरिए फोटो को ट्वीक कर सकते थे और कमेंट कर सकते थे. लेकिन, अब इसमें बदलाव देखने को मिलेगा. अब वेब-वर्जन ऐप जैसा एक्सपीरियंस देगा और इसे फ्री करना भी यूज रहेगा.
कंपनी ने बताया कि ज्यादा लोगों फोटोशॉप का यूज करें इसके लिए वो इसे ज्यादा एक्सेसिबल बना रहा है. इससे लोगों को इसे ट्राय करना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा. अब यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के लंबे प्रोसेस से नहीं गुजरना होगा.
हालांकि, अभी Adobe ने फ्री-टू-यूज वेब वर्जन के रिलीज डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है. लेकिन, माना जा रहा है कि इसे इस साल के अंत तक जारी कर दिया जाएगा.
aajtak.in