अंतरिक्ष से मिलेगी 5G सर्विस? इन कंपनियों ने शुरू किया प्रोजेक्ट, जानिए पूरी डिटेल्स

5G From Space: इंटरनेट और कनेक्टिविटी का लेटेस्ट जनरेशन नेटवर्क 5G है. भारत में जल्द ही यह नेटवर्क लॉन्च होने वाला है. वहीं कुछ कंपनियों ने स्पेस से 5G सर्विस प्रोवाइड करने पर काम करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं इस मामले में क्या कुछ नया मिलेगा.

Advertisement
स्पेस से मिलेगी 5G सर्विस स्पेस से मिलेगी 5G सर्विस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST
  • अंतरिक्ष से 5G सर्विस प्रोजेक्ट पर शुरू हुआ काम
  • क्वालकॉम और Ericsson के साथ Thales शामिल
  • जहां नहीं पहुंच पाया इंटरनेट वहां मिलेगी 5G सर्विस

5G नेटवर्क जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. 3G से 4G और 5G तक पहुंचते-पहुंचते टेलीकॉम सेक्टर में कई बदलाव हो गए हैं. पिछले एक दशक में प्राइवेट कंपनियों और ग्रुप्स की एंट्री के बाद टेलीकॉम सेक्टर तेजी से बदल रहा है. बदलाव अच्छी दिशा में हो रहा है, सेक्टर हर दिन नई टेक्नोलॉजी को जोड़ रहा है.

दुनियाभर की सरकारें भी इस क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा विकसित करने के लिए पॉलिसी में बदलाव कर रही हैं. पॉलिसी के आसान होने से सेक्टर में नए प्लेयर्स की एंट्री होगी और नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी.

Advertisement

इस दशक के अंत तक 5G में काफी ज्यादा ग्रोथ हो सकती है. हालांकि, 5G सिर्फ जमीन तक नहीं बल्कि स्पेस में भी पहुंच जाएगा. जल्द ही हमें यह टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है. 

अंतरिक्ष से मिलेगा 5G नेटवर्क 

टेक इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम अंतरिक्ष से 5G को रियलिटी बनाने में लगे हुए हैं. इस लिस्ट में Qualcomm, Ericsson के साथ Thales तक शामिल हैं. Thales एक फ्रेंच एयरोस्पेस कंपनी है, जिसने 5G कनेक्टिविटी सॉल्यूशन को डेवलप और टेस्ट करने के लिए इन कंपनियों से हाथ मिलाया है.

ये ब्रांड्स लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट के जरिए 5G कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे. कंपनी ने इस प्रोजेक्ट की संभावना को लेकर कुछ स्टडी भी की हैं. अंतरिक्ष से 5G सर्विस की शुरुआत के लिए कंपनियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहता है कि तो उन इलाकों में भी इंटरनेट मिलेगा, जहां अभी तक नहीं पहुंच सका है. स्पेस 5G की मदद से उन मुश्किल जगहों पर सुपर फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी, जहां पर तक फाइबर या ट्रेडिशनल तरीकों की पहुंच नहीं है. 

Advertisement

ऐसी एक सर्विस एलॉन मस्क की स्पेस एक्स है. यूक्रेन युद्ध में हमने देखा की जब ट्रेडिशनल तरीके फेल हो जाते हैं, तो टेलीकॉम कंपनियों को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में स्पेस से 5G सर्विस के मिलने की कल्पना भी काफी ज्यादा उत्साहित करती है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement