चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi ने अपने स्मार्ट कुछ स्मार्ट टीवी के मॉडल्स की क़ीमतें बढ़ा दी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ Mi TV 4A और Mi TV 4A की क़ीमतें 1,000 रुपये तक बढ़ी हैं.
Mi TV 4A और Mi TV 4A Pro के 32 इंच मॉडल्स अब 13,999 रुपये से शुरू होंगे. जबकि Mi TV 4A Horizon Edition की क़ीमत अब 13,999 रुपये से बढ़ कर 14,499 रुपये हो गई है.
Mi TV 4A 40 इंच की बात करें तो इसकी क़ीमत अब 19,999 रुपये हो गई है. पहले ये 18,999 रुपये में बेचा जाता था. रिपोर्ट के मुताबिक़ क़ीमतें 1 दिसंबर से बढ़ाई गई हैं.
ग़ौरतलब है कि भारत में इस चीनी कंपनी Xiaomi के स्मार्ट टीवी एक दो साल में तेज़ी से पॉपुलर हुए हैं. शाओमी के बाद Realme ने भी इसी के टक्कर में स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं जिन्हें भारत में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.
Mi 4A सीरीज़ की बात करें तो ये स्मार्ट टीवी सीरीज़ है जिसमें इन बिल्टइन क्रोमकास्ट फ़ीचर दिया गया है. ये Android बेस्ड कंपनी के अपने Patchwall टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.
Mi TV 4A Horizon एडिशन को कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है. इसमें 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं. इस टीवी में इनबिल्ट Netflix. Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar जैसे OTT प्लैटफ़ॉर्म दिए गए हैं.
aajtak.in