90Hz अल्ट्रा-स्मूद डिस्प्ले वाले Realme के दो स्मार्टफोन्स भारत में हुए सस्ते, जानें नई कीमतें

Realme 6 और Reame 6i की कीमत भारत में घटा दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि, Realme 6i के केवल एक वेरिएंट में ही ये कटौती की गई है. ये दोनों ही फोन 90Hz अल्ट्रा-स्मूद डिस्प्ले के साथ आते हैं.

Advertisement
Realme 6i Realme 6i

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • दोनों फोन्स 90Hz डिस्प्ले के साथ आते हैं
  • Realme 6i के एक वेरिएंट की कीमत घटी
  • Realme 6 चार वेरिएंट्स में आता है

Realme 6 और Reame 6i की कीमत भारत में घटा दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि, Realme 6i के केवल एक वेरिएंट में ही ये कटौती की गई है. ये दोनों ही फोन 90Hz अल्ट्रा-स्मूद डिस्प्ले के साथ आते हैं.

Realme 6 चार वेरिएंट्स और Realme 6i दो वेरिएंट्स में आता है. रियलमी 6 को इस साल मार्च में रियलमी 6 प्रो के साथ लॉन्च किया गया था. वहीं, 6i की लॉन्चिंग इस साल जुलाई में हुई थी.

Advertisement

Realme 6 की कीमत लॉन्च के बाद से दो बार बढ़ाई गई थी. इसके 4GB + 64GB वेरिएंट को 12,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

अप्रैल में GST हाइक की वजह से तीनों मॉडल्स की कीमत बढ़ाकर क्रमश: 13,999 रुपये, 15,999 रुपये और 16,999 रुपये तक कर दी गई थी. इसके बाद जून में फिर से इन तीनों मॉडल्स की कीमत बढ़ाकर क्रमश: 14,999 रुपये, 16,999 रुपये और 17,999 रुपये कर दी गई थी. बाद में एक नए 6GB + 64GB वेरिएंट को भी 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

अब Realme 6 के सारे वेरिएंट वेरिएंट्स की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. ऐसे में 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये हो गई है.

Advertisement

दूसरी तरफ Realme 6i को 4GB + 64GB और 6GB + 64GB वाले दो वेरिएंट्स में उतारा गया था. इनकी कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई थी. हालांकि, अब केवल 6GB रैम वेरिएंट की कीमत में ही कटौती की गई है और इसे 13,999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.

नई कीमतों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement