हो जाइए Amazon सेल के लिए तैयार! Samsung के स्मार्टफोन्स पर 29 हजार रुपये तक की छूट

Amazon Great Indian Festival Sale 23 सितंबर से शुरू होगी. इसमें Samsung के भी प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ बेचा जाएगा. इस सेल में Samsung के फोन को 29 हजार रुपये तक की छूट के साथ सेल किया जाएगा. आप सेल के दौरान काफी कम कीमत पर Samsung के प्रीमियम फोन्स को खरीद सकते हैं.

Advertisement
Samsung Galaxy S20 FE Samsung Galaxy S20 FE

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

Amazon Great Indian Festival Sale जल्द शुरू होने वाली है. इस सेल में आप कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीद पाएंगे. कई आइटम्स को तो आप अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद पाएंगे. इस सेल में Samsung भी अपने कई स्मार्टफोन्स को छूट के साथ बेचेगा. 

इस सेल में कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज भी भारी डिस्काउंट के साथ बेची जाएगी. इसके अलावा सैमसंग के अफोर्डेबल फोन्स को भी बंपर छूट के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा. कंपनी अपने मिड और एंट्री लेवल M-series को भी भारी डिस्काउंट के साथ बेचेगी.

Advertisement

Samsung Galaxy S22, S22 Ultra, S20 FE 5G पर ऑफर

Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान Samsung Galaxy S22 को 52,999 रुपये में बेचा जाएगा. इस स्मार्टफोन को इस साल मिड फरवरी में लॉन्च किया गया था. इसके बेस वैरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है. यानी इस पर 20 हजार रुपये की छूट मिलेगी. 

Samsung Galaxy S22 Ultra के बेस वैरिएंट को 1,09,999 रुपये में पेश किया गया था. इसके बेस वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. ये कंपनी का हाई-एंड फोन है. इसको सेल के दौरान 91,999 रुपये में बेचा जाएगा. 

दूसरे फोन्स पर भी बंपर छूट

Samsung के Galaxy S20 FE को पिछले साल 55,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसमें Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन को सेल के दौरान केवल 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी इसके लॉन्च प्राइस पर 29,000 रुपये की छूट मिलेगी. 

Advertisement

23 सितंबर से शुरू होने वाली Amazon सेल में Galaxy M13, M32 Prime, M33 5G और M53 5G को भी छूट के साथ बेचा जाएगा. इस सेल में Galaxy M53 5G को 19,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर बेचा जाएगा.

18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया Galaxy M33 5G सेल के दौरान 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा. सेल में Galaxy M32 Prime को 10,349 रुपये जबकि M13 को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement