Realme Dizo: 2299 रुपये में स्मार्टवॉच, 999 रुपये में ईयरबड्स, यहां से खरीदें

Flipkart ने अपने प्लेटफॉर्म पर बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन किया है. ये सेल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए शुरू हो गई है. वहीं, बाकी लोगों के लिए ये सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगी.

Advertisement
Dizo Watch 2, Watch Pro Dizo Watch 2, Watch Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • Flipkart ने अपने प्लेटफॉर्म पर बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन किया है
  • इसी में Realme Dizo के भी प्रोडक्ट्स पर 1,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है

Flipkart ने अपने प्लेटफॉर्म पर बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन किया है. ये सेल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए शुरू हो गई है. वहीं, बाकी लोगों के लिए ये सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगी. ये सेल 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी. सेल के दौरान ग्राहकों को ढेरों कैटेगरी के सैकड़ों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसी में Realme Dizo के भी प्रोडक्ट्स पर 1,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Advertisement

सेल में ग्राहक Dizo Buds Z, Dizo Watch 2, Dizo Watch Pro, Dizo GoPods, Dizo GoPods Neo, Dizo Watch, Dizo GoPods D, Dizo Wireless, Dizo Beard Trimmer Plus और Dizo Hair Dryer पर छूट का लाभ ले सकते हैं.

रेगुलर डिस्काउंट्स के अलावा एक्सिस बैंक या ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक डेबिट कार्ड पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा. Dizo के जिन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहे हैं, उन्हें यहां देखें.

Dizo Buds Z की बिक्री सेल में 1,999 रुपये की जगह 1,299 रुपये में हो रही है.

Dizo GoPods D को 1,599 रुपये की जगह 999 रुपये में सेल किया जा रहा है.

Dizo GoPods Neo की कीमत सेल में 2,499 रुपये से घटकर 1,899 रुपये हो गई है.

Dizo GoPods को ग्राहक सेल में 3,299 रुपये की जगह 2,699 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

Dizo Wireless फ्लिपकार्ट की सेल में 1,499 रुपये की जगह 999 रुपये में उपलब्ध है.

Dizo Watch को 3,499, रुपये की जगह 2,799 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

Dizo Watch 2 की बिक्री 2,999 रुपये की जगह 2,299 रुपये में की जा रही है.

Dizo Watch Pro के लिए ग्राहकों को सेल में अब 4,999 रुपये की जगह 3,999 रुपये देना होगा.

Dizo Beard Trimmer Plus की बिक्री सेल में 1,999 रुपये की जगह 1,499 रुपये में की जा रही है.

Dizo Hair Dryer की बात करें तो ग्राहक इसे 1,999 रुपये की जगह 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं.

ध्यान रहे अगर आप फ्लिपकार्ट मेंबर हैं तो इन डील्स को अभी एक्सेस कर सकते हैं. वहीं, बाकी मेंबर्स 3 अक्टूबर लगते ही डिस्काउंट वाली कीमतों में प्रोडक्ट्स को खरीद पाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement