Alcatel ने किया खास ऑफर्स का ऐलान, Flipkart पर मिलेगा डिस्काउंट

Alcatel Days Sale का ऐलान कंपनी ने कर दिया है. इस सेल के तहत आप ब्रांड के स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने पिछले महीने के आखिर में अपनी V3 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें ब्रांड के तीन फोन्स शामिल हैं. ब्रांड ने NxtPaper डिस्प्ले के साथ अपने फोन को लॉन्च किया है.

Advertisement
Alcatel V3 Ultra Alcatel V3 Ultra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

Alcatel ने फ्लिपकार्ट पर सेल का ऐलान कर दिया है. कंपनी Alcatel Days के तहत अपने स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डील्स ऑफर कर रही है. इन डील्स का फायदा उठाकर आप ब्रांड के फोन्स को डिस्काउंट के साथ-साथ EMI पर भी खरीद सकते हैं. ये 19 जून से शुरू होगी और 23 जून तक चलेगी. 

इस सेल में आप Alcatel V3 सीरीज के तीनों ही फोन्स को सस्ते में खरीद पाएंगे. कंपनी ने पिछले महीने के आखिर में अपनी V3 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें तीन स्मार्टफोन्स शामिल हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

Advertisement

क्या हैं ऑफर्स? 

Alcatel V3 Classic 5G को आप 2000 रुपये की मंथली नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. वहीं Alcatel V3 Pro को आप 2,666 रुपये और V3 Ultra 5G को 3000 रुपये की मंथली नो-कॉस्ट EMI पर आप खरीद सकते हैं. आपको तीनों ही फोन्स के लिए 6 महीने की EMI देनी होगी. 

यह भी पढ़ें: Alcatel V3 Ultra 5G Review: 'चार डिस्प्ले' वाला फोन क्या करा पाएगा कंपनी का कमबैक

इसके अलावा आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. आप बैंक ऑफर के तहत 2000 रुपये का कैशबैक हासिल कर पाएंगे. कंपनी 2000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है. हालांकि, आप इन दोनों में से कोई एक ही ऑफर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कितनी है कीमत? 

Alcatel V3 Ultra 5G को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन- हाइपर ब्लू, शैंपेन गोल्ड और ओसन ग्रे में लॉन्च किया है. फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Alcatel V3 सीरीज लॉन्च, मिलेगा 108MP का कैमरा, एक क्लिक में बदल जाएगी स्क्रीन

प्रो वेरिएंट यानी Alcatel V3 Pro की बात करें, तो ये फोन माचा ग्रीन और मेटैलिक ग्रे कलर में आता है. ये फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. वहीं Alcatel V3 Classic 5G की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. 

ये कीमत फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को आप हॉलो वॉइट और कॉज्मिक ग्रे कलर में खरीद सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement