Zoom का बड़ा ऐलान, फ्री यूजर्स को भी मिलेगी ये एन्क्रिप्शन सर्विस

Zoom वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म पर प्राइवेसी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. लेकिन अब कंपनी ने इसे लेकर एक बड़ा फैसला किया है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

वीडियो कॉलिंग प्लैटफॉर्म Zoom ने बड़ा ऐलान किया है. कोरोना वायरस आउटब्रेक के बाद से लॉकडाउन के दौरान ये कंपनी तेजी से पॉपुलर हो गई. दुनिया भर में Zoom वीडियो कॉलिंग यूज किया जाने लगा है.

शुरुआत में Zoom पर कई खामियां मिलीं, सिक्योरिटी कमजोर थी, प्राइवेसी को लेकर कोई खास व्यव्स्था नहीं थी और न ही कंपनी ने प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कोई सॉलिड कदम उठाया था. लेकिन अब कंपनी प्राइवेसी को शायद गंभीरता से ले रही है.

Advertisement

Zoom Inc ने ऐलान किया है कि अब सभी यूजर्स को लिए कंपनी वीडियो कॉलिंग में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन देगी. दरअसल इस एन्क्रिप्शन से ये सुनिश्चित होता है कि कोई भी थर्ड पर्सन वीडियो कॉल्स को डिकोड नहीं कर सकता है.

Zoom ने कहा है कि जुलाई से सभी जूम यूजर्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की शुरुआत की जा सकती है. कंपनी के मुताबिक अगले महीने से अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर में कॉलिंग के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की बीटा टेस्टिंग करेगी.

गौरतलब है कि WhatsApp, FaceTime और Singal जैसे ऐप में पहले से ही वीडियो कॉलिंग में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन दिया गया है. जूम के मुताबिक एंड टू एंड एन्क्रिप्शन सिर्फ पेड यूजर्स के लिए नहीं, बल्कि फ्री यूजर्स के लिए भी होगा.

कंपनी ने कहा है कि एक टॉगल स्विच दिया जाएगा जो किसी भी कॉल के एडमिन ऑफ या ऑन कर सकेंगे. इसके तहत ट्रेडिशनल फोन लाइन्स या पुराने कॉन्फ्रेंस रूम फोन्स को ज्वाइन कराया जा सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement