Tech Wrap: आज का दिन रहा Apple के नाम, जानें बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

iPhone यूजर्स के लिए iOS 11 का ऐलान, हैरान करने वाले फीचर्स

Apple के स्पेशल इवेंट में कंपनी ने तीन नए आईफोन – iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च कर दिए हैं. इसके साथ ही अब आईफोन यूजर्स के लिए नए फीचर्स से लौस iOS 11 भी आ गया है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि यह 19 सितंबर से कस्टमर्स को मिलना शुरू होगा. लेकिन अगर आप चाहें तो इसे अभी इसी वक्त iPhone में इंस्टॉल कर सकते हैं.

Advertisement

सिर्फ नए iPhone नहीं बल्कि अनोखे इमोजी की भी शुरुआत हुई है

इंतजार खत्म हो चुका है और ऐपल ने तीन नए iPhone लॉन्च कर दिए हैं. iOS 11 का ऐलान पहले ही हो चुका था और अब जल्द ही यह आप तक पहुंचेगा. इस लॉन्च इवेंट में कुछ चीजों पर कंपनी ने ज्यादा समय लिया जिसमें से एक Animoji फीचर है. यह फीचर iOS 11 में होगा और iPhone X में सपोर्ट करेगा. Animoji एक तरह का इमोजी है जो आपके एक्सप्रेशन नोट करता है.

iPhone X में कुछ भी नया नहीं, ऐपल खो रहा है अपनी पहचान

iPhone 8 और iPhone 8 Plus में कुछ खास बदलाव नहीं है और ये iPhone 7 और 7 plus के अपग्रेड के तौर पर देखे जा सकते हैं. लेकिन iPhone X पूरी तरह से अलग है और इसमें नई चीजें दी गई हैं. नया क्या है. नया ये है कि इसमें ओलेड डिस्प्ले है. नया ये है कि इसमें फेशियल रिकॉग्निशन है. नया ये है कि इसमें बिना बेजल की डिस्प्ले है. नया ये है कि इसमें कुछ या है ही नहीं. बहरहाल यह एक खूबसूरत स्मार्टफोन है.

Advertisement

सस्ते हो गए iPhone के ये सभी मॉडल्स, मिल रही है भारी छूट

iPhone X के साथ-साथ iPhone 8 और iPhone 8 Plus को भी लॉन्च कर दिया है. इस बीच जब पूरी दुनिया नए आईफोन्स के फीचर्स पर नजरें जमाए बैठी है, पुराने iPhone मॉडल्स की कीमतों में भारत में कटौती कर दी गई है. iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s और iPhone 6s Plus को दाम भारत में गिराए गए है. इस तरह ग्राहकों के पास पुराने आईफोन्स पर हाथ आजमाने का अच्छा मौका है.

6000 रुपये से भी कम में Intex का ये स्मार्टफोन देगा वर्चुअल दुनिया का एहसास

पिछले साल अक्टूबर में Intex ने VR कैपेसिटी वाला स्मार्टफोन Aqua 5.5 VR लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसके अपग्रेडेड वैरिएंट Aqua 5.5 VR+ को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 5,799 रुपये रखी गई है. देश में ये एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा. अच्छी बात ये है कि इसमें VR हेडसेट भी दिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement