Reliance Jio का सस्ता 5G स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है. कंपनी के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन को फिर से सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. हाल की रिपोर्ट के अनुसार, Geekbench पर इस डिवाइस को देखा गया था. अब इसको ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन पर देखा गया है. यानी कंपनी को इस फोन के लिए अप्रूवल मिल गया है.
BIS पर देखे जाने तके बाद ये साफ हो गया है कि आने वाले Jio Phone 5G जल्द लॉन्च हो सकता है. हालांकि, हमारा मानना है कि इस फोन को अगले Reliance AGM इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस फोन को लेकर पहले ही कन्फर्मेशन दे दिया है.
इस साल अगस्त में उन्होंने बताया था कि इस Jio Phone को गूगल के साथ मिल कर तैयार किया जा रहा है. इससे लोगों को कम कीमत पर 5G फोन का एक्सपीरिएंस मिलेगा. हालांकि, इसको लेकर ज्यादा जानकारी लॉन्च होने के बाद ही मिल पाएगी.
4GB रैम के साथ आ सकता है फोन
अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, Reliance Jio इसका नाम Jio Phone 5G रख सकता है. हालांकि, इसके लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा. इसको गीकबेंच की वेबसाइट पर Jio LS1654QB5 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग के अनुसार, इस बजट फोन को 4GB रैम के साथ उतारा जा सकता है.
इसको लेकर पहले ही कन्फर्म किया जा चुका है कि कंपनी इसे Qualcomm के साथ पार्टनरशिप करके बना रही है. इस वजह से आप Jio Phone 5G में स्नैपड्रैगन क्वालकॉम का चिपसेट देख सकते हैं. इस फोन को Snapdragon 480+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
13MP का हो सकता है प्राइमरी कैमरा
जबकि लिस्टिंग के अनुसार, Jio Phone 5G में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है. अभी तक की लीक्स की माने तो Jio Phone 5G में 6.5-इंच की HD+ LCD 90Hz स्क्रीन दी जा सकती है. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. कंपनी इसमें कम से कम 18W चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है. इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, रिपोर्ट की माने तो इसकी कीमत 8 से 10 हजार रुपये के बीच रह सकती है.
aajtak.in