Google का कमाल फीचर! आसानी से पढ़ पाएंगे डॉक्टर की 'खराब' हैंडराइटिंग, ऐसे करेगा काम

Google का नया फीचर आपके काम आ सकता है. इससे खराब हैंडराइटिंग को भी पढ़ा जा सकता है. यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को पढ़ने में भी किया जा सकता है. कंपनी ने इस फीचर को Google for India 2022 इवेंट में पेश किया. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
Google ला रहा है नया फीचर Google ला रहा है नया फीचर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बदली है. हर सेक्टर में टेक्नोलॉजी का एडवांसमेंट हुआ है. ज्यादातर लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी कि एक क्लिक से खराब हैंडराइटिंग को भी पढ़ा जा सकता है. लेकिन, Google ने इसका सॉल्यूशन निकाल लिया है. 

गूगल ने 19 दिसंबर को हुए अपने इवेंट में इसकी घोषणा भी कर दी. इस इवेंट में कंपनी ने कई फीचर्स के बारे में जानकारी दी जो भारतीय यूजर्स के काफी काम आएंगे. इसमें सर्च रिलेटेड कई फीचर्स के अलावा गूगल पे सिक्योरिटी और दूसरे फीचर्स को पेश किया गया. 

Advertisement

सर्च इंजन जायंट ने कहा कि वो एक नया फीचर जारी कर रही है. इससे डॉक्टर के लिखे पर्चे को भी पढ़ा जा सकता है. कंपनी ने बताया कि प्रिस्क्रिप्शन पर लिखे दवा को AI और मशीन लर्निंग की मदद से हाइलाइट किया जा सकेगा और इसे पढ़ा जा सकता है. 

Google Lens से होगा काम

इस नए फीचर को Google Lens से एक्सेस किया जा सकता है. इसमें केवल आपको प्रिस्क्रिप्शन की फोटो लेनी है और इसको फोटो लाइब्रेरी में अपलोड करना है. अपलोड पूरा होने पर ऐप प्रिस्क्रिप्शन इमेज को पहचान लेगा और डॉक्यूमेंट पर लिखे मेडिकेशन के बारे में बता देगा. 

डॉक्टर की सलाह जरूर लें

गूगल ने ये भी बताया कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से प्रोड्यूस किए गए आउटपुट को देखकर ही कोई फैसला नहीं लेना है. ये असिस्टिव टेक्नोलॉजी की तरह काम करेगा और हाथ से लिखे मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटलाइज करने में मदद करेगा. 

Advertisement

कंपनी ने फिलहाल ये जानकारी नहीं दी है कि ये फीचर सभी लोगों के लिए कब तक उपलब्ध होगा. गूगल के अनुसार ये फार्मासिस्ट के साथ पार्टनरशिप करके लोगों को प्रिस्क्रिप्शन बेहतर तरीके पढ़ने की सुविधा उपलब्ध करवाएगा. इसको लेकर अगले महीने तक ज्यादा जानकारी कंपनी शेयर कर सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement