Redmi Note 11 Review: बजट स्मार्टफोन, अच्छा परफॉर्मेंस, लेकिन क्या खरीदने लायक है?

Redmi Note 11 Review: भारत में Redmi Note 11 उपबल्ध है. ये कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन है और क्या है इसकी खासियत, कमियां और खूबियां. इस रिव्यू में इन सब पहलूओं पर नजर डालते हैं.

Advertisement
Redmi Note 11 Redmi Note 11

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • Redmi Note 11 की क्या हैं खूबियां और कमियां
  • Redmi Note 11 का परफॉर्मेंस कैसा है?

Redmi Note 11 Review: क्या इस बार का Redmi Note सीरीज पहले की तरह बेस्ट सेलिंग बन पाएगा. पढ़ें हमारा रिव्यू और तय करें कि ये फोन वाकई में कैसा है और खरीदने लायाक है या नहीं. 

भारत में Xiaomi का Redmi Note सीरीज काफी पहले से पॉपुलर है. Note सीरीज को कम कीमत पर ज्यादा फीचर्स की वजह से जाना जाता है. कंपनी ने नोट सीरीज के साथ काफी एक्सपेरिमेंट्स भी किए हैं. 

Advertisement

समय बीतता गया और मार्केट में कंपटीशन बढ़ते गए. ऐसे में Redmi का नया नोट यानी Redmi Note 11 क्या कमाल दिखाता है ये तो हम जानेंगे ही, लेकिन इससे पहले आप पढ़ें हमारा रिव्यू. 

Redmi Note 11 में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. टॉप मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. शाओमी को पता है कि भारत में Redmi Note सीरीज काफी पॉपुलर है और इसे भुनाने में कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ती है. 

पिछले कुछ महीनों के अंदर कंपनी ने भारत में Redmi Note सीरीज के कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. अब सवला ये है कि क्या पहले की तरह ही लोग इसे पसंद करेंगे? 

Redmi Note 11 में Evol Design दिया गया है. इससे पहले भी कंपनी ने इसी तरह के कथित  Evol डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स पेश किए हैं. 

Advertisement

फोन का बैक पैनल ग्लिटर इफेक्ट देता है. ये इफेक्ट ऐसी चीज है जो कुछ लोगों को काफी पसंद आ सकता है, लेकिन कुछ लोगों को ये नापसंद भी लग सकता है. 

मैने इसका स्टार डस्ट वेरिएंट रिव्यू किया है. बैक पैनल ग्लॉसी है और ये प्लास्टिक का है. फिंगरप्रिंट्स काफी आसानी से विजिबल होते हैं. फोन ज्यादा भारी नहीं है और साइज ऐसा है कि आप एक हाथ से इसे आसानी से यूज कर सकते हैं. 

फोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट, हेडफोन जैक और दो सिम स्लॉट है. फोन में 1TB तक की मेमोरी कार्ड लगाने का सपोर्ट दिया गया है.  

Redmi Note 11 के साथ एक अच्छी चीज ये भी है कि आपको इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलती है. इस कीमत पर इन दिनों AMOLED डिस्प्ले कम ही देखने को मिलती है. इसलिए AMOLED डिस्प्ले पसंद करने वालों के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इस प्राइस प्वॉइंट पर ये अच्छा परफॉर्म करती है. कलर्स अच्छे दिखते हैं, डिस्प्ले ब्राइट भी है और आउटडोर में भी डिस्प्ले के कॉन्टेंट आप आसानी से पढ़ सकते हैं. 

रिफ्रेश रेट 90Hz होने की वजह से स्क्रॉलिंग फास्ट लगती है. इसका थोड़ा असर फोन की परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है. Redmi Note 11 में मिड रेंज चिपसेट दिया गया है. 

Advertisement

मल्टी टास्किंग तो कुछ हद तक स्मूद है, लेकिन कई बार देर तक फोन के हेवी यूसेज के बाद ऐसा लगता है कि फोन थोड़ा स्लो रेस्पॉन्ड कर रहा है. कंपनी ने 2GB तक रैम एक्स्टेंड करने का भी ऑप्शन दिया है. 

Redmi Note 11 मे  Android 11 बेस्ड MIUI 13 दिया गया है. यहां कुछ प्री लोडेड ऐप्स भी मिलेंगे. हालांकि इसमें Android 12 जल्दी ही मिलना चाहिए. सॉफ्टवेयर एक्स्पीरिएंस में कुछ नया और अलग नहीं है.  

डेली यूज में आप इस फोन के साथ कोई दिक्कत महसूस नहीं करेंगे. गेमिंग कर सकते हैं, लेकिन ये फोन गेमिंग के लिए नहीं बना है. लगातार गेम खेलने से ये फोन स्लो होता है और साथ ही गर्म भी होता है. 

हैवी ग्रैफिक्स वाले गेम्स फुल सेटिंग्स पर खेलना मुश्किल है. लगातार आपको लैग महसूस होगा. ऐसा नहीं है कि गेम काम नहीं करेगा, गेम चलेगा, लेकिन फोन वैसे ही गर्म होना भी शुरू हो जाता है. 

Redmi Note 11 का कैमरा मॉड्यूल इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपको लगेगा कि चार रियर कैमरे हैं. लेकिन यहां तीन ही कैमरे हैं. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. 

Advertisement

फोटॉग्रफी के लिहाज से ये फोन सेग्मेंट का बेस्ट नहीं कहा जा सकता है. हालांकि इस फोन से आप डिसेंट फोटॉग्रफी कर सकते हैं, खास तौर पर आउटडोर में. फोटोज में क्लैरिटी और डिटेल्स की कमी नहीं होती है. 

कलर्स अच्छे लगते हैं, हालांकि ज्यादा रियल नहीं लगते. प्राइमरी लेंस से क्लिक की गई तस्वीरें आपको पंसद आएंगी. नाइट मोड की बात करें तो यहां भी इसका कैमरा अच्छा परफॉर्म करता है. 

हालांकि कुछ कलर्स ज्यादा ही सैचुरेटेड दिखाई पड़ते हैं. इसे करेक्शन करके ठीक किया जा सकता है. अल्ट्रा वाइड लेंस या फिर कम रौशनी में फोटॉग्रफी करना उतना शानदार नहीं रहा है. इसे ऐवरेज या डिसेंट कहा जा सकता है. 

सेल्फी अच्छी क्लिक होती है और यहां आपको कई ब्यूटिफिकेशन के ऑप्शन्स मिल जाएंगे. पोर्ट्रेट मोड का जहां तक सवाल है तो ये कई बार अच्छा काम करता है तो कई बार ऑबजेक्ट और बैकग्राउंड मर्ज कर जाते हैं और रिजल्ट अच्छा नहीं निकलता है. 

ओवरऑल इस प्राइस प्वॉइंट पर Redmi Note 11 का कैमरा डिसेंट है. लेकिन कंपनी के पास इसे और भी बेहतर करने की गुंजाइश पूरी थी. 

Redmi Note 11 की बैटरी 5,000mAh की है. इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन को फुल चार्ज करने में घंटे भर से ज्यादा लग जाते हैं. लेकिन फुल चार्ज खत्म होने में काफी समय लगता है. 
 
Redmi Note 11 की बैटरी बैकअप इंप्रेसिल है और हो भी क्यों ना. इसमें 5,000mAh की बैटरी जो लगाई गई है. मॉडरेट यूजकेस में भी ये फोन एक दिन तो आराम से चलता है. फोन कम यूज करेंगे तो 1.5 दिन का भी बैकअप आराम से निकाल सकते हैं. 

Advertisement

Redmi Note 11 - बॉटम लाइन

Redmi Note 11 क्या नोट लेगेसी को जारी रख पाएगा? ये फोन फ्यूचर प्रूफ नहीं है. मुझे लगता है कि इस सेग्मेंट से शुरू होने वाले हर स्मार्टफोन में अब 5G दिया जाना चाहिए जो इसमें आपको नहीं मिलता. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि इस साल के आखिर तक भारत में 5G आएगा. अगर ये फोन अभी खरीद रहे हैं और एक दो साल रखने का इरादा है तो शायद ये आपके लिए नहीं है. 

Redmi Note 11 में आपके लिए बहुत कुछ है. जैसे - फोन का डिजाइन पसंद आ सकता है, परफॉर्मेंस अच्छा है, कैमरा भी डिसेंट है. कीमत की शुरुआत 13,499 रुपये से ही होती है. ऐसे में आप सभी चीजों को कंसिडर करके इस फोन की तरफ जा सकते हैं. अगर आपकी जरूरत के हिसाब से ये खरा नहीं उतर रहा है तो मार्केट में इस सेग्मेंट में और भी ऑप्शन्स मिल जाएंगे. 

आज तक रेटिंग - 8/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement