Realme ने पिछले महीने की शुरुआत में अपनी नई सीरीज Realme X7 को लॉन्च किया था. इसके तहत कंपनी ने X7 Pro और X7 को पेश किया था. दोनों ही 5G स्मार्टफोन्स हैं. हमने Realme X7 को काफी दिनों तक इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं. ये फोन 6GB+ 128GB और 8GB + 128GB वाले दो वेरिएंट में आता है. इनकी कीमतें क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये रखी गई हैं. ग्राहकों के पास इसे नेबुला और स्पेस सिल्वर कलर में खरीदने का ऑप्शन होगा.
डिजाइन एंड डिस्प्ले:
इसके रियर में मैट फिनिशिंग दी गई है. फोन बेहद ही लाइटवेट और स्लिक है. एक हाथ से इसे हैंडल करने में कोई समस्या नहीं आती. पावर बटन लेफ्ट की तरफ है और वॉल्यूम रॉकर्स राइट की तरफ दिए गए हैं. बॉटम में सिंगल स्पीकर ग्रिल मौजूद है. आपको बता दें इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और इंटरनल मेमोरी को बढ़ाने के लिए कार्ड के लिए अलग से स्लॉट नहीं दिया गया है. ओवरऑल फोन का फील प्रीमियम है.
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें पंच-होल कटआउट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ 1080x2400 पिक्सल सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. लेकिन, हैरानी की बात ये है कि अपने ढेरों बजट स्मार्टफोन्स में 90Hz रिफ्रेश रेट के बाद भी कंपनी ने इसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट ही दिया गया है. हालांकि, इसमें 180Hz का टच सैंपलिंग रेट जरूर दिया गया है. एक बात ये भी है कि इसमें रियलमी लैब के अंदर आपको स्मूद स्क्रोलिंग फीचर जरूर मिलेगा. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आपको मिलेगा. डिस्प्ले में ब्राइटनेस और कलर्स को लेकर आपको कोई शिकायत नहीं आएगी.
सॉफ्टवेयर:
इस फोन में एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI मिलेगा. फोन के साथ आपको ज्यादा प्री-लोडेड ऐप्स नहीं मिलेंगे. कुछ मिलेंगे, जिन्हें आप अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं. हालांकि, सभी को अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता. इसका सॉफ्टवेयर कस्टमाइज्ड होकर भी आपको नियर स्टॉक जैसा फील देगा. केवल थोड़ी सी दिक्कत दिखने वाले गैर-जरूरी नोटिफिकेशन्स को लेकर आएगी. ये सॉफ्टवेयर काफी हद तक क्लिन और लाइटवेट है. ये हार्डवेयर को भी सपोर्ट करता है. ऐसे में फोन थोड़ा क्विक रिस्पॉन्ड करता है.
परफॉर्मेंस:
इसमें 8GB तक LPDDR4x रैम और Mali-G57 MC3 GPU के साथ MediaTek 800U 5G प्रोसेसर दिया गया है. इस प्रोसेसर के साथ रेगुलर काम करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. ना लैग फील होगा. मल्टी टास्किंग हो या ऐप स्विचिंग ये सभी में ठीक काम करता है. हालांकि, थोड़ी सी दिक्कत गेमर्स को होगी. क्योंकि, आपको गेम्स के लिए ज्यादा ग्राफिक्स सेटिंग्स नहीं मिलेंगे. इसमें लिक्विड कूलिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. लेकिन फिर भी इसे गेमिंग के लिए बनाया गया फोन नहीं कहा जा सकता.
एक बात जरूर है कि इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स मिसिंग हैं. हालांकि, इसमें सिंगल स्पीकर जरूर दिया गया है और ये काफी लाउड भी है. साथ ये फोन Hi-Res ऑडियो सर्टिफाइड भी है. लेकिन इसका सही मजा केवल अच्छे ईयरफोन्स के साथ ही मिलेगा. बैटरी की बात करें तो इसमें 4,310mAh की बैटरी दी गई है और साथ में 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. हेवी यूज में ये बैटरी आराम से पूरे दिन चल जाती है. साथ ही में फास्ट चार्जिंग के साथ इसे महज 25 मिनट में ही 0-50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. ऐसे में बैटरी को लेकर भी आपको कोई समस्या नहीं आएगी.
कैमरा:
इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. अच्छा है कंपनी ने केवल मार्केटिंग के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप देने के बारे में नहीं सोचा. इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी के लिए दिया गया है. आपको यहां नाइट मोड में कुछ कूल फिल्टर्स मिलेंगे. साथ ही सेल्फी के लिए भी नाइट मोड का सपोर्ट मिलेगा. इनके अलावा वीडियो में अल्ट्रा स्टीडी मैक्स मोड भी दिया गया है. हालांकि, इसके लिए थोड़ी ज्यादा चाहिए होगी.
ओवरऑल इस फोन के कैमरा का आउटपुट एवरेज है. पिछले साल इसी रेंज Realme 7 Pro को लॉन्च किया गया था, उसका कैमरा इससे कुछ बेहतर ही था. इसके प्राइमरी कैमरे से दिन में फोटो अच्छी आती है, फोकस भी बराबर काम करता है. हालांकि, नाइट मोड में जाने के बाद भी लो-लाइट फोटोज ज्यादा इंप्रेसिव नहीं हैं. इसमें दिन में अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे से भी अच्छी फोटो आती है और प्राइमरी कैमरे से इंडोर लाइटिंग में भी फोटो अच्छी ही आती है. साथ ही पोर्ट्रेट मोड में भी आपको अच्छा बैकग्राउंड ब्लर मिलता है. लेकिन, अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और मैक्रो कैमरे का इस्तेमाल केवल अच्छी लाइटिंग कंडीशन में करें तो अच्छा रहेगा. इसी तरह सेल्फी कैमरे का भी रिस्पॉन्स बढ़िया है. सेल्फी के लिए भी आपको नाइट मोड का सपोर्ट मिलेगा. बाकी फोटो सैंपल देखकर आप ज्यादा समझ पाएंगे.
सैंपल्स:
बॉटम लाइन:
इस फोन की कुछ अच्छी बातें- 5G सपोर्ट, OLED डिस्प्ले, डिजाइन, बिल्ड क्वालिटी और बैटरी हैं. इसके निगेटिव साइड की बात करें तो कैमरा एवरेज है, गेमिंग परफॉर्मेंस कीमत के लिहाज उतनी अच्छी नहीं है, डिस्प्ले में हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट नहीं है और 3.5mm हेडफोन जैक पोर्ट भी नहीं है. इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी कीमत के हिसाब से दिए जाते सकते थे. दोनों ही बातों को ध्यान में रखकर आप अपना फैसला खुद ले सकते हैं.
कुछ समय पहले तक यही सबसे सस्ता 5G फोन था. लेकिन, अब खुद रियलमी ने ही Narzo 30 Pro को लॉन्च कर दिया है, जो अब सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बन गया है. ऐसे में अगर आप 5G में अपग्रेड होने के लिए ही नया फोन चाहते हैं तो Narzo 30 Pro के बारे में सोच सकते हैं. बाकी ऑप्शन्स की बात करें तो इस रेंज Redmi Note 10 Pro Max का ऑप्शन आपके पास है, जिसे 108MP कैमरे के साथ उतारा गया है. हालांकि, ये 5G नहीं है. अगर 5G चाहते हैं तो Moto G 5G और Mi 10i जैसे फोन्स की तरफ भी देखा जा सकता है.
रेटिंग- 7.5/10
साकेत सिंह बघेल