HMD Global ने Nokia G21 को इसी साल लॉन्च किया है. Nokia G21 को कंपनी ने 12 हजार रुपये के रेंज में पेश किया है. इसमें स्पेसिफिकेशन्स से ज्यादा कंपनी ने बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देने की कोशिश की है.
अभी भी कई लोग Nokia फोन्स को पसंद करते हैं. इससे यूजर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें भी रहती हैं. हालांकि, पिछले कुछ टाइम से इसकी पकड़ मार्केट पर काफी ढीली हो गई है. लेकिन, कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia G21 आपकी उम्मीदों पर खरा उतर पाता है या नहीं, आपको इस रिव्यू में पता चल जाएगा.
डिजाइन
यहां पर सबसे पहले डिजाइन की बात करते हैं. Nokia G21 प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है. हालांकि, इसके बैक पर बने पैटर्न की वजह से इसे होल्ड करने में कोई दिक्कत नहीं आती है. जो एक अच्छी बात है. क्याोंकि अभी कई फोन्स में हमनें देखा है कि पीछे की डिजाइन की वजह से वो हाथ से काफी ज्यादा फिसलते हैं.
लेकिन, ये दिक्कत आपको यहां पर नहीं आएगी. प्लास्टिक बिल्ड होने के बावजूद ये फोन आपको पकड़ने में प्रीमियम फील करवाएगा. इसके बैक पर कैमरा और फ्लैश वर्टिकल मॉड्यूल में देखने को मिलेगा. ये फोन आपको ना ज्यादा भारी ना ज्यादा हल्का लगेगा.
Nokia G21 के राइट साइड में पावर बटन्स और वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं. इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके लेफ्ट साइड में आपको गूगल असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड बटन देखने को मिलेगा.
फोन के बॉटम में चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट और बॉटम में एक स्पीकर ग्रिल दिया गया है. अगर आप अभी भी वायर वाले ईयरफोन्स यूज करते हैं तो आपको इसके टॉप पर 3.5mm हेडफोन जैक देखने को मिलेगा. यानी इसका डिजाइन काफी सॉलिड है. इससे आपको ज्यादा शिकायत नहीं होगी.
डिस्प्ले
Nokia G21 में 6.5-इंच LCD स्क्रीन दी गई है. हालांकि, यहां पर आपको निराशा होगी क्योंकि इसका पैनल 1080p की जगह 720p का है. यहां एक अच्छी बात ये है कि इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इससे आपको स्मूदली स्क्रॉल कर सकते हैं.
Nokia G21 का डिस्प्ले काफी ज्यादा इम्प्रेसिव नहीं है. इसका कलर आपको थोड़ा डल लगेगा. खास कर आपको सनलाइट में स्क्रीन देखने में काफी दिक्कत आएगी. यानी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस आपको निराश करेगी.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Nokia G21 में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है. ये काफी दमदार प्रोसेसर नहीं है. इस डिवाइस में 6GB तक का रैम और 128GB तक का स्टोरेज दिया गया है. हालांकि, मेमोरी को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
अगर आप फोन कम यूज करते हैं तो आपको Nokia G21 से कोई खास शिकायत नहीं होगी. इस पर आप आसानी से इंटरनेट यूज कपने से लेकर वीडियो देखने तक का काम कर सकते हैं. हालांकि, आपको मल्टी टॉस्किंग और गेमिंग में दिक्कत आएगी.
इस पर हमनें पॉपुलर बैटल रॉयल गेम BGMI ट्राई किया. इसमें काफी ज्यादा फ्रेम ड्रॉप हो रहा था. इसे आप हाई ग्राफिक्स पर खेल ही नहीं खेल सकते हैं. हालांकि, लाइट गेम्स को इस पर आप आसानी से खेल सकते हैं. इसमें कंपनी ने Android 11 दिया है.
इसको लेकर एक अच्छी बात ये है कि कंपनी ने कहा है कि इस फोन के लिए दो साल एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक के लिए सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा. यानी आप इस फोन को Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम तक अपडेट किया जा सकता है.
सॉफ्टवेयर और यूआई की बात करें तो Nokia G21 में काफी क्लीन यूआई दिया गया है. ये काफी लोगों को पसंद आता है. इसमें स्टॉक एंड्रॉयड होने की वजह से आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप देखने को नहीं मिलता है. इस वजह से आप स्पैम नोटिफिकेशन से परेशान नहीं होंगे. जो ज्यादा चीनी मोबाइल में देखने को मिलते हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी दिया गया है.
कैमरा
Nokia G21 कै कैमरे को लेकर आप ज्यादा शिकायत नहीं कर सकते हैं. इस सेगमेंट से हिसाब इसमें ठीक-ठाक कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. दिन के समय इससे काफी बेहतर फोटो कैप्चर किया जा सकता है. लेकिन, जैसा की ऊपर बताया गया है इसकी डल स्क्रीन की वजह से मजा खराब हो जाता है.
इसके नाइट फोटो को लेकर शिकायत रहेगी. हालांकि, इसमें कंपनी ने नाइट मोड दिया है. जिससे फोटो क्लिक करने में 2 से 3 सेकंड का टाइम लगता है लेकिन, बहुत अच्छे रिजल्ट की उम्मीद आप नहीं कर सकते हैं. इसमें शार्पनेस के साथ-साथ डिटेल्स की बी कमी दिखाई देगी.
यानी इससे आप ना बहुत ज्यादा उम्मीद कर सकते हैं ना ही करनी चाहिए. हालांकि, इससे आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. कैमरा सेंसर ब्राइटनेस को बेहतर मैनेज करता है. रियर कैमरा से लिए गए वीडियो हमें बेहतर लगे.
बैटरी
Nokia G21 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. आप आसानी से इसे डेढ़ से दो दिन तक यूज कर सकते हैं. इसमें सोशल मीडिया ऐप्स और ऑनलाइन वीडियो देखने के अलावा हमनें कॉलिंग और हल्के-फुल्के गेम्स खेलें.
इसके बाद भी हम इसे डेढ़ दिन तक यूज कर सके. यानी अगर आप नॉर्मल यूजर है तो आपके लिए आसानी से ये स्मार्टफोन दो दिन तक चल जाएगा. आपको यहां पर एक बात ध्यान रखनी होगी. ये फोन 18W चार्जर को सपोर्ट करता है लेकिन बॉक्स में आपको 10W का ही चार्जर मिलता है.
बॉटम लाइन
अगर आपका बजट कम है और ब्रांड आपके लिए वैल्यू करता है तो आप Nokia G21 के साथ जा सकते हैं. इसमें आपको एवरेज स्क्रीन, कैमरा और स्लो चार्जिंग जैसी चीजें देखने को मिलेगी. लेकिन, इसका सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन है. बेसिक काम और लाइट गेम खेलने के लिए आप ये एक अच्छा च्वॉइस है.
आज तक रेटिंग :- 8/10
सुधांशु शुभम