Xiaomi के पांच साल, लॉन्च हो रहे हैं ये 5 प्रोडक्ट्स

Xiaomi पांच साल के मौके पर भारत में कुछ नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रही है. अगले महीने कंपनी दो से तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi के पांच साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर कंपनी पांच हफ्तों का सेलेब्रेशन की तैयारी में है. Xiaomi इंडिया हेड मनु जैन ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो कह रहे हैं कि Redmi K20 Pro दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन है और इसके साथ ही Redmi K20 लॉन्च किया जाएगा. शाओमी की पांचवी सालगिरह के मौके पर कंपनी पांच प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है.  

Advertisement

Xiaomi भारत में अगले महीने Redmi K20 और Redmi K20 Pro लॉन्च कर रही है.  Mi Trimmer का ऐलान हो चुका है. हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन्स के लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है. इसके अलावा वो पांच प्रोडक्ट्स क्या होंगे, जल्द ही कंपनी इनका भी खुलासा करेगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi K20 और Redmi K20 Pro के साथ कंपनी Redmi 7A भी लॉन्च कर सकती है. हाल ही में कंपनी ने Mi Band 4 भी चीन में लॉन्च कर दिया है, इसलिए उम्मीद ये भी है कि कंपनी इस नए फिटनेस बैंड को भी भारत में लॉन्च कर दे.

Xiaomi ने कुछ दूसरे मार्केट में पहले ही Redmi 7A लॉन्च कर दिया है. अगर इन प्रोडक्ट्स को देखें तो ये पांच होते हैं. यानी शाओमी अगले महीने तक Redmi K20, Redmi K20 Pro, Redmi 7A, Mi Band 4 लॉन्च कर सकती है और जैसा हमने पहले भी आपको बताया है कि Mi Trimmer का भी ऐलान हो चुका है.  

Advertisement

Xiaomi एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी बन गई है जिसने न सिर्फ मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं, बल्कि एयर प्यूरिफायर, स्मार्ट टीवी, सिक्योरिटी कैमरा, राउटर, शूज सहित लगेज जैसे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर दिए हैं. कुछ समय के बाद कंपनी चीन में बिकने वाले लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की रेंज में भी विस्तार कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement