शाओमी के एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन Redmi 7 को इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था. आज इस बजट स्मार्टफोन की भारत में सेल है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. Redmi 7A की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है.
कंपनी ने इसे 'देश का स्मार्टफोन' नाम दिया है. कंपनी जुलाई के महीने में Redmi 7A को खरीदने पर 200 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है. यानी डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन के बेस 16GB वेरिएंट को 5,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं 6,199 रुपये वाले 32GB वेरिएंट को ग्राहक 5,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
आज सेल के दौरान ग्राहक फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले पाएंगे. साथ ही एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर भी ग्राहक 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का लाभ ले पाएंगे. भारत में ग्राहक Redmi 7A को तीन कलर ऑप्शन मैट ब्लू, मैट गोल्ड और मैट ब्लैक में खरीद पाएंगे.
Xiaomi Redmi 7A के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले Redmi 7A में 5.45-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में 12-मेगापिक्सल सोनी IMX486 कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां LED फ्लैश और PDAF लेंस का भी सपोर्ट मिलता है. वहीं फ्रंट में यहां 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरा AI फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से Redmi 7A में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.
aajtak.in