Xiaomi Mi Smart Bulb अब ओपन सेल में, जानिए खासियत

Xiaomi Mi LED Smart Bulb को वाईफाई से कनेक्ट करके ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं. इसे ऐमेजॉन ऐलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से भी ऑपरेट किया जा सकता है. 

Advertisement
Xiaomi Mi LED Smart Bulb Xiaomi Mi LED Smart Bulb

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने कुछ समय पहले भारत में Mi LED Smart Bulb लॉन्च किया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब ये Mi LED Smart Bulb ओपन सेल में मिलेगा. शाओमी इंडिया के हेड मनु जैन ने ट्वीट करके कहा है कि इस वाईफाई एनेबल्ड Mi LED Smart Bulb को ओपन सेल में बेचा जाएगा.

Mi LED Smart Bulb को Mi.com सहित ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट के की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इस स्मार्ट बल्ब की कीमत 1,299 रुपये है. इस स्मार्ट बल्ब को मोबाइल ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है. इसे वाईफाई से भी कनेक्ट कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इसकी लाइफ 11 साल तक की है.

Advertisement

Mi LED Smart Bulb  में 16 मिलियन कलर्स हैं. इस बल्ब के साथ B22 कनवर्टर नहीं दिया जाता है. घर के स्टैंडर्ड बल्ब होल्डर में आप इसे सीधे नहीं लगा सकते हैं. इसके लिए आपको B22 कनवर्टर की जरूरत होगी जिसे आप अलग से खरीद सकते हैं, यह आप 200 रुपये में खरीद सकते हैं.

मोबाइल ऐप के जरिए आप इस लाइट को ऑन ऑफ कर सकते हैं, ब्राइटनेस बढ़ा या घटा सकते हैं और साथ ही कलर भी चेंज कर सकते हैं. इसे कनेक्ट करने के लिए मोबाइल में  Mi Home ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके जरिए वाईफाई से सीधे कनेक्ट होगा.

Mi LED Smart Bulb 10 Wat का है. अगर आप गूगल होम या ऐमेजॉन एको जैसे स्मार्ट स्पीकर्स यूज करते हैं तो इस स्मार्ट बल्ब को उससे भी कंट्रोल कर सकते हैं. यानी यह गूगल असिस्टेंट और ऐलेक्सा के साथ काम कर सकता है. आप इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट को बोल कर भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement