लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही लीक हुईं Mi A3 की तस्वीरें और खूबियां

शाओमी आज अपने नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन Mi A3 को लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि लॉन्च से पहले ही इसकी तमाम जानकारियां लीक हो गईं हैं.

Advertisement
Mi A3/ Credit- SoyaCincau.com Mi A3/ Credit- SoyaCincau.com

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

Xiaomi आज स्पेन में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे अपने नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन Mi A3 को लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से कुछ समय पहले ही इसकी तस्वीरें और जानकारियां लीक हो गईं हैं. ये जानकारियां एक ऑनलाइन पब्लिकेशन के द्वारा लीक की गईं हैं. पब्लिकेशन ने कुछ समय इस स्मार्टफोन के साथ बिताया है और इसे इस्तेमाल किया है. बताया जा रहा है कि ये फोन इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुए Xiaomi के Mi CC9e की तरह ही है. इसमें HD+ डिस्प्ले और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिजाइन ही दिया गया है. चीनी कंपनी इस स्मार्टफोन को Mi A2 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च करेगी, जिसे भारत समेत दुनियाभर के कई हिस्सों में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

Mi A3 की लॉन्चिंग शाम को होनी है, लेकिन इस स्मार्टफोन को टेक्नोलॉजी वेबसाइट SoyaCincau.com द्वारा इस्तेमाल किया गया है और इस वेबसाइट ने Mi A3 की सारी जानकारियां भी अपनी वेबसाइट पर शेयर कर दी हैं. पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक ही नया Mi A3 चीन में युवाओं के लिए खासतौर पर लॉन्च किए गए Mi CC9e से मिलता जुलता ही है.

Mi A3 के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Mi A3 स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6.088-इंच HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके बैक में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. यहां 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी सेंसर (अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस) और थर्ड कैमरा 2MP डेफ्थ सेंसर होगा.

Mi A3/ Credit- SoyaCincau.com

Advertisement

वेबसाइट के मुताबिक सेल्फी के लिए Mi A3 के फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा. इसके अलावा ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,030mAh की बैटरी मिलेगी. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक यहां बॉक्स में केवल 10W का एडैप्टर मिलेगा. साथ ही ये भी बता दें कि यहां USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा.

आपको बता दें वेबसाइट ने रिटेल बॉक्स की फोटो भी पोस्ट की हैं, जहां खास फीचर्स को देखा जा सकता है. डिजाइन की बात करें तो यहां फ्रंट में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. फोन का बैक पैनल ग्लॉसी फिनिशिंग वाला है और यहां ट्रिपल कैमरा सेटअप वर्टिकल एलाइनमेंट में दिखाई दे रहा है. बॉक्स में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट दिखाई दे रहा है. हालांकि कंपनी और भी वेरिएंट्स लॉन्च कर सकती है. स्पेन में इस स्मार्टफोन को आज 3pm CEST (6:30pm IST) को लॉन्च किया जाएगा.

Mi A3 Box/ Credit- SoyaCincau.com

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement