चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में 20000mAh का एक नया पावर बैंक लॉन्च कर दिया है. Mi PowerBank 2i फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. शाओमी भारत में स्मार्टफोन्स के अलावा ऐक्सेसरीज में अपने प्रॉडक्ट्स का विस्तार कर रही है.
हाल ही में कंपनी ने स्मार्टफोन से हट कर कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं. Mi Smart Shoe, Charger, Light जैसे भी प्रॉडक्ट्स हैं. इस पावर बैंक की कीमत 1,499 रुपये है.
Mi PowerBank 2i भारत में पहले से भी है, लेकिन ये नया है. कंपनी ने बैटरी पहले जैसा ही रखा है. पहले भी 20,000mAh की ही बैटरी थी और अब भी यही बैटरी है. इस बार 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. खास बात ये है कि दोनों ही पोर्ट्स से आप फोन को फास्ट चार्ज कर सकते हैं. डिजाइ में भी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे.
दूसरे फीचर्स पुराने Mi Power Bank 2i जैसे ही हैं. ये पावर बैंक मैट ब्लैक सैंड स्टोन फिनिश वाला है. इसमें भी 9 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन दिया गया है और लो पावर मोड दियागया है ताकि सर्किट डैमेज न हो. कंपनी का दावा है कि Redmi K20 Pro और
Redmi Note 7 Pro को ये पावर बैंक तीन बार फुल चार्ज कर सकता है, जबकि iPhone 7 को 7.2 बार फुल चार्ज कर सकता है.
मुन्ज़िर अहमद