WhatsApp में आया एक नया फीचर, भारतीय यूजर्स के लिए आया अपडेट

WhatsApp का नया फीचर एक अपडेट के तौर पर यूजर्स को दिया जा रहा है. अगर आपने WhatsApp अपडेट नहीं किया है तो नया अपडेट चेक कर सकते हैं. ये फीचर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नया फीचर जारी कर रहा है. इंडियन यूजर्स को भी ये फीचर्स मिलने शुरू हो गए हैं. इससे पहले भी हमने आपको इस नए फीचर के बारे में बताया था, तब इसकी टेस्टिंग की जा रही थी. दरअसल WhatsApp का ये फीचर फेक न्यूज और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया है.

WhatsApp का नया फीचर Frequently Forwarded मैसेज के लिए है. ये फीचर Android और iPhone यूजर्स को दिया जाएगा. इस फीचर तहत यूजर्स ये जान पाएंगे कि मैसेज फॉरवर्ड होने की फ्रीक्वेंसी क्या है. पांच बार से ज्यादा किए गए फॉरवर्ड मैसेज पर ये लेबल दिखेगा.

Advertisement

लेटेस्ट वर्जन वॉट्सऐप में ये फीचर दिया जा चुका है. WhatsApp ने काफी पहले ही फॉर्वर्ड किए गए मैसेज पर एक लेबल की शुरुआत कर दी है. इसमें एक सिंगल ऐरो दिखता है, जिसका मतलब ये है कि ये मैसेज फॉरवर्डेड हैं. अब एक नए लेबल की शुरुआत हुई है. ये डबल Arrow वाला लेबल है.

WhatsApp ने कहा है कि WhatsApp पर Privacy और Intimacy को मेनटेन करने के लिए कंपनी फॉर्वर्ड मैसेज को लिमिट करती है. मैसेज फॉरवर्ड सिर्फ पांच लोगों को एक बार में किए जा सकते हैं. अगर एक मैसेज को एक यूजर पांच बार से ज्यादा फॉरवर्ड करता है यहां Double Arrow का लेबल बनेगा. कितनी बार मैसेज फॉरवर्ड किए गए हैं ये एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड होता है.

WhatsApp एक प्रवक्ता ने कहा है, ‘हाल ही में हमने अपने फॉरवर्ड मैसेज लेबल में एक अपडेट जारी किया है जो लोगों को ये पहचानने में मदद मिलेगी कि रिसीव किए गए मैसेज कई बार फॉरवर्ड किए गए हैं. ज्यादा बार फॉरवर्ड किए गए मैसेज को डबल ऐरो के साथ मार्क किया जाएगा और यूजर्स इसे फॉरवर्ड करेंगे तो उन्हें एक नोटिस भी दिखेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement