भारत में अब इतना सस्ता हुआ Vivo V19, जानें क्या है नई कीमत

Vivo V19 की कीमत भारत में घटा दी गई है. इसे देश में दो महीने पहले ही लॉन्च किया गया था.

Advertisement
 Vivo V19 Vivo V19

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मौजूद है
  • V19 की बैटरी 4,500mAh की है

Vivo V19 की कीमत भारत में घटा दी गई है. इसे देश में दो महीने पहले ही लॉन्च किया गया था. Vivo V19 दो वेरिएंट्स- 8GB+ 128GB और 8GB + 256GB में आता है. 128GB वेरिएंट की कीमत 3,000 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत अब 4,000 रुपये तक घटा दी गई है.

Vivo V19 के 8GB+ 128GB वेरिएंट की कीमत अब 24,990 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत अब 27,990 रुपये हो गई है. इनकी पुरानी कीमतें क्रमश: 27,990 रुपये और 31,990 रुपये थीं. फोन की नई कीमतों को कंपनी की वेबसाइट, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है. नई कीमतें रिटेल आउटलेट्स पर भी लागू होंगी. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन पियानो ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Advertisement

साथ ही आपको बता दें ग्राहक 28 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक कई ऑफर्स का भी लाभ ले पाएंगे. ICICI बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट/डेबिट EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, कुछ EMI ऑफर्स और जियो की ओर से 10,000 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: PUBG Mobile जैसे ही नहीं, इससे बेहतर विकल्प भी आपके पास हैं मौजूद

Vivo V19 के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड FunTouch OS 10 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 32MP और 8MP के दो कैमरे दिए गए हैं. V19 की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 33 फ्लैशचार्ज 2.0 का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement