कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से लॉकडाउन है. ऐसे में वीडियो कॉलिंग की सबसे ज्यादा डिमांड है. Zoom काफी पॉपुलर हो चुका है, वॉट्सऐप ने ग्रुप कॉलिंग की लिमिट बढ़ा दी है. गूगल डुओ ने भी कुछ बदलाव किए हैं. अब टेलीग्राम भी इस लीग में आने की तैयारी में है.
टेलीग्राम एक सिक्योर माना जाना इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस ऐप में फिलहाल ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर नहीं है. लेकिन अब जल्द ही यहां भी आपको ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर मिलने वाला है. कंपनी ने ऐलान किया है कि इसी साल टेलीग्राम में ग्रुप वीडियो कॉल का फीचर जोड़ा जाएगा.
चूंकि टेलीग्राम को सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए माना जाता है, इसलिए कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि कंपनी इस साल सिक्योर ग्रुप वीडियो कॉलिंग ला रही है.
कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है, 'मौजूदा ग्लोबल लॉकडाउन ने ट्रस्टेड वीडियो कम्युनिकेशन की जरूरत को हाइलाइट किया है. 2020 में वीडियो कॉलिंग वैसे ही हो गए हैं जैसे 2013 में मैसेजिंग हुआ करता था'
Telegram ने कहा है कि ऐसे ऐप्स हैं जो या तो सिक्योर हैं या यूज करने लायक हैं, लेकिन दोनों नहीं हैं. हम इसे ठीक करना चाहते हैं और इसलिए हम 2020 में ही सिक्योर ग्रुप वीडियो कॉल्स लाने पर फोकस कर रहे हैं.
फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर किस महीने लाया जाएगा. गौरतलब है कि दुनिया भर में टेलीग्राम के 40 करोड़ यूजर्स हैं.
कंपनी ने दावा किया है कि हर दिन 15 लाख लोग टेलीग्राम पर अकाउंट बना रहे हैं. कंपनी के मुताबिक पिछले साल इसी महीने में टेलीग्राम के 30 करोड़ यूजर्स थे.
aajtak.in