Snapdeal सेल, इन बजट स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

Snapdeal Special Sale की शुरुआत हो चुकी है और इस सेल में Nokia के पॉपुलर हैंडसेट पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ कुछ और बजट सेग्मेंट के डिवाइस भी एडिशन डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं.

Advertisement
Nokia Banana Phone Nokia Banana Phone

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

Snapdeal ने तीन दिन के लिए स्पेशल सेल का ऐलान किया है. ये सेल मुख्यतः स्मार्टफोन फोकस्ड है. सेल की शुरुआत हो चुकी है और यह 3 मई तक चलेगी. इस दौरान कुछ स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. डिस्काउंट के अलावा कार्ड ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

अगर आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड है तो 15% का एडिशन डिस्काउंट दिया जाएगा. फ्लैश सेल के दौरान नोकिया, कूलपैड, आईवूमी और इनेलो के बजट सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स पर छूट मिलेगी. ये सेल बजट सेग्मेंट यूजर्स के लिए खास है, और अगर Nokia का बनाना फोन आपको पसंद है तो यहां आपको इस हैंडसेट पर भी डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट. Snapdeal का दावा है कि इन हैंडसेट्स पर 53% तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

Nokia 8110 4G Banana Phone – यह काफी पॉपुलर हैंडसेट है जिसे एचएमडी ग्लोबल ने दुबारा लॉन्च किया था. इसकी असल कीमत 6349 रुपये है. Snapdeal की इस सेल में आप इसे 4780 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में Qualcomm 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है और इसकी इंटर्नल स्टोरेज 4GB की है और इसमें 512MB रैम है.

Coolpad Cool 3 इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है. स्नैपडील स्पेशल सेल के दौरान इसे आप 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कूलपैड का दूसरा स्मार्टफोन Coolpad Mega 5C सेल में मिलेगा.

Coolpad Magic 5C की कीमत 5,499 रुपये है, सेल के दौरान ये स्मार्टफोन 4499 रुपये में मिलेगा.

Advertisement
Innelo 1 एंट्री बजट सेग्मेंट का स्मार्टफोन जिसकी असल कीमत 9,499 रुपये है. लेकिन ऑफर में इसे आप 4499 रुपये में खरीद सकेंगे.

iVoomi i2 Lite की असल कीमत 7,999 रुपये. ऑफर में कंपनी इसे 4499 रुपये में बेच रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement