सैमसंग Galaxy S10+, S10, S10e की भारत में लॉन्चिंग आज

Galaxy S10 models सैमसंग के नए गैलेक्सी S10 मॉडल्स को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. यहां जानें कीमत और खास बातें.

Advertisement
Galaxy S10 models Galaxy S10 models

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

Samsung Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e की भारत में आज आधिकारिक लॉन्चिंग होने जा रही है. इन तीनों स्मार्टफोन्स को पिछले महीने सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च किया गया था. इसके बाद ही इन स्मार्टफोन्स की भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया था. साथ ही देश में इनके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. इन स्मार्टफोन्स को आज नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत 12:30pm IST से होगी.   

Advertisement

इंडिया लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. इवेंट के दौरान सैमसगं के चीफ DJ Koh भी मौजूद होंगे. जिन लोगों ने इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग की थी, उनके लिए डिलीवरी आज से शुरू होगी. बाकी लोगों के लिए बिक्री की शुरुआत 8 मार्च से होगी. आप यहां क्लिक कर इवेंट को लाइव देख सकते हैं.

सैमसंग Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e की भारतीय कीमतों की बात करें तो S10 की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है. ये कीमत 8GB/ 128GB वेरिएंट की है. वहीं इसके 8GB/ 512GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये रखी गई है. S10+ के 8GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये, 8GB/ 512GB वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये और 12GB/ 1TB वेरिएंट की कीमत 1,17,900 रुपये रखी गई है. S10e की बात करें तो इसके अकेले 6GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत 55,900 रुपये रखी गई है.

Advertisement

जो ग्राहक Galaxy S10 मॉडलों की प्री-बुकिंग कर रहे हैं, सैमसंग की ओर से उन ग्राहकों को Galaxy Watch 9,999 रुपये और Galaxy Buds हेडफोन्स 2,999 रुपये में दिया जा रहा है. इसके अलावा HDFC बैंक के ग्राहकों को यहां 6,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. साथ ही सैमसंग EMI का भी ऑफर दे रहा है.  

इन स्मार्टफोन्स की खूबियों की बात करें तो इनमें खासतौर पर डायनैमिक AMOLED पैनल्स के साथ सैमसंग इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है. तीनों Galaxy S10 मॉडलों में भारत में 8nm ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 9820 प्रोसेसर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement