चीनी ब्रांड रियलमी ने कई लीक रिपोर्ट्स और टीजर के बाद आखिरकार Realme Pad Mini लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है, जो Realme Pad के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुआ है. कंपनी ने रियलमी पैड को पिछले साल लॉन्च किया था. अब कंपनी ने एक कॉम्पैक्ट टैब लेकर आई है, जो किसी बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन जैसा लगता है. इस टैबलेट को कंपनी ने फिलहाल फिलीपींस में अनवील किया है.
जल्द ही यह डिवाइस भारत में लॉन्च हो सकता है. फीचर्स की बात करें तो Realme Pad Mini में Unisoc चिपसेट मिलता है, जो 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसकी थिकनेस 7.59mm और वजन 372 ग्राम है. आइए जानते हैं इस डिवाइस की कीमत और दूसरे फीचर्स की डिटेल्स.
रियलमी ने अपने टैबलेट को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,900 peso (लगभग 14,700 रुपये) है. वहीं इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 11,900 peso (लगभग 17,600 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह डिवाइस फिलीपींस में 5 अप्रैल को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी इस पर ऑफर भी दे रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी इस प्रोडक्ट को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है.
Realme Pad Mini में एलुमिनियम एलॉय-बेस्ड यूनिबॉडी मिलती है, जो कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आती है. डिवाइस 8.7-inch की HD+ LCD स्क्रीन के साथ आता है, जो 5:3 आस्पेक्ट रेशियो की है. रियलमी पैड में 10.4-inch की स्क्रीन मिलती है, जिसके मुकाबले यह आपको छोटी लगेगी.
टैबलेट Unisoc T616 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4GB तक RAM और 64GB तक का स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
डिवाइस Android 11 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं रियर साइड में 8MP का कैमरा मिलता है, जो 30FPS पर 1080P के वीडियो रिकॉर्ड कर सकती है.
डिवाइस में 6400mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, 4G सपोर्ट, USB टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है. डिवाइस दो कलर- ग्रे और ब्लू में आता है.
aajtak.in