Realme C12 vs Redmi 9: यहां जानें दोनों में क्या है अंतर? कीमत- 8,999 रुपये

Xioami ने गुरुवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च किया है. इस डिवाइस का भारतीय बाजार में Realme C12 से है. इन दोनों की कीमत एक जैसी है और दोनों MediaTek Helio G35 प्रोसेसर बेस्ड फोन्स हैं. आइए जानते हैं दोनों में क्या अंतर है.

Advertisement
Realme C12 vs Redmi 9 Realme C12 vs Redmi 9

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • दोनों MediaTek Helio G35 प्रोसेसर बेस्ड फोन्स हैं
  • बैटरी के मामले में Realme C12, Redmi 9 से बेहतर है
  • Redmi 9 के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है

Xioami ने गुरुवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च किया है. इस डिवाइस का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme C12 से है. इन दोनों की कीमत एक जैसी है और दोनों MediaTek Helio G35 प्रोसेसर बेस्ड फोन्स हैं. आइए जानते हैं दोनों में क्या अंतर है.

Xiaomi Redmi 9 के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन- स्काई ब्लू, स्पोर्टी ऑरेंज और कार्बन ब्लैक में लॉन्च किया गया है. इसकी बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी. ग्राहक इसे ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे.

Advertisement

Realme C12 की बात की जाए तो इसके 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. इसे पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. इसकी अगली सेल 31 अगस्त को फ्लिपकार्ट पर होगी.

डिस्प्ले:

Redmi 9 में 720p रिजोल्यूशन के साथ 6.53-इंच LCD डिस्प्ले और Realme C12 में 720p रिजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले दिया गया है.

कैमरा:

दोनों ही स्मार्टफोन्स में रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ-सेंसिंग कैमरा मिलता है. हालांकि, C12 में एक एडिशनल 2MP ब्लैक-एंड-वाइट सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स में फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है.

बैटरी:

बैटरी के मामले में Realme C12, Redmi 9 से बेहतर है. दोनों में क्रमश: 6,000mAh और 5,000mAh की बैटरी मिलती है. साथ ही इनमें 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

Advertisement

ऑपरेटिंग सिस्टम:

दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 10 बेस्ड सॉफ्टवेयर पर चलते हैं. Realme C12 Realme UI और Redmi 9 MIUI 12 पर चलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement