लॉन्च से पहले Realme 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, यहां जानें

Realme 7 सीरीज को भारत में 3 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी एक टिप्स्टर के हवाले से मिली है.

Advertisement
Credit- Twitter/Realme Credit- Twitter/Realme

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • Realme 7 सीरीज को भारत में 3 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा
  • लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं
  • Realme 7 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा

Realme 7 सीरीज को भारत में 3 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी एक टिप्स्टर के हवाले से मिली है.

एक टिप्स्टर ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है कि Realme 7 Pro में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी मिलेगी. कंपनी ने पहले ही इस सीरीज में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की पुष्टि कर दी है.

Advertisement

टिप्स्टर के ट्वीट के मुताबिक, Realme 7 Pro में 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही यहां सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट मौजूद होगा. मिली जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वाले दो वेरिएंट में आएगा.

बताया जा रहा है कि Realme 7 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP के दो और कैमरे मिलेंगे. साथ ही इसके फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद होगा.

टिप्स्टर ने जानकारी दी है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में  4,500mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement