Poco X3 NFC की हुई ग्लोबल लॉन्चिंग, जल्द आएगा भारत, GM ने ट्वीट कर दिए संकेत

Poco X3 NFC की ग्लोबल लॉन्चिंग बीते सोमावर शाम को कर दी गई है. X सीरीज स्मार्टफोन्स में ये कंपनी का नया स्मार्टफोन है. ये इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Poco X2 का ही अपग्रेडेड वर्जन है.

Advertisement
Poco X3 NFC Poco X3 NFC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है
  • इस फोन में नया स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मौजूद है
  • इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,160mAh की बैटरी दी गई है

Poco X3 NFC की ग्लोबल लॉन्चिंग बीते सोमावर शाम को कर दी गई है. X सीरीज स्मार्टफोन्स में ये कंपनी का नया स्मार्टफोन है. ये इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Poco X2 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. Poco X3 NFC की लॉन्चिंग वर्चुअल तरीके से की गई. साथ ही भारत में इसकी लॉन्चिंग के लिए टीजर भी जारी कर दिया गया है.

Advertisement

फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग के लिए डेट का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने एक ट्वीट के जरिए इशारा किया है कि इसे भारत में उतारा जाएगा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पोको इंडिया फैन्स! क्या आप चाहते हैं कि हम ये फोन भारत में लॉन्च करें? हमें रिट्वीट कर बताएं.

Poco X3 NFC के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत EUR 229 (लगभग 19,900 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 269 (लगभग 23,400) रखी गई है. ग्राहकों को ये दो कलर ऑप्शन- कोबाल्ट ब्लू और शैडे ग्रे में उपलब्ध होगा.

Poco X3 NFC के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 MIUI 12 पर चलता  है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 13MP वाइड-एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Poco X3 NFC में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 5,160mAh की है और यहां 33w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement